आज भी सवालों के घेरे में है इन फिल्मस्टार्स की मौत

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)वेबसीरीज मिर्जापुर में ललित की भूमिका निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा का संदिग्ध हालातों में निधन हो गया है। उनकी सड़ी-गली लाश उनके मुंबई स्थित घर से तीन दिन बाद बरामद हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ब्रह्म की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वैसे, बॉलीवुड में ऐसे और भी सेलेब्स हैं जिनकी अचानक मौत ने इंडस्ट्री को हिला दिया और उनकी सड़ी-गड़ी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

परवीन बाबी

​​​​​​​1976 में टाइम मैग्जीन के कवर पर आने वाली पहली बॉलीवुड स्टार परवीन बाबी का शव 22 जनवरी 2005 को उनके घर से बरामद हुआ था जो कि सड़ी हुई हालत में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परवीन की बॉडी उनके घर में तीन दिन तक सड़ती रही थी। 1970 और 1980 के दशक की बड़ी स्टार रहीं परवीन ने मौत से कुछ दिन पहले एकांतवास में चली गई थीं। यह आज तक पता नहीं चल सका कि उन्होंने सुसाइड किया या प्राकृतिक तरीके से उनकी मौत हुई। यह भी खबरें आईं थीं कि उन्हें पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया था।

ओम पुरी

बेहतरीन अभिनेता ओम पुरी की संदिग्ध हालात में 6 जनवरी 2017 को मौत हो गई थी। शुरुआत में बताया गया कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया था कि ओम पुरी की मौत की वजह सिर में लगी चोट है। यह चोट उन्हें दीवार की तरफ गिरने से लगी थी। घटना के वक्त ओम पुरी घर में अकेले थे। सुबह ड्राइवर ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया था। ओम पुरी का जितना योगदान समानांतर सिनेमा में रहा, उससे कहीं ज्यादा मेनस्ट्रीम फिल्मों में उनकी भूमिका चर्चित रही। ओम पुरी ने 300 अलग-अगल भाषाओं की फिल्में की जिसमें हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, मराठी, मलयालम, हॉलीवुड और ब्रिटिश फिल्में थीं।

समीर शर्मा

सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘कहानी घर-घर की’ के टीवी एक्टर समीर शर्मा ने अपने अगस्त, 2020 में मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। समीर की मौत दो दिन पहले हो चुकी थी जिसके बाद सोसाइटी के गार्ड ने शव पंखे से लटका देख पुलिस और अन्य सोसाइटी मेंबर को इसकी जानकारी दी थी। उनकी लाश डिकंपोज होने लगी थी।

कृतिका चौधरीकंगना रनोट के साथ फिल्म ‘रज्जो’ और क्राइम सीरियल ‘सावधान इंडिया’ समेत बालाजी प्रोडक्शन के कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की भी जून,2017 में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उनकी लाश मुंबई के अंधेरी के चार बंग्लो इलाके की एक बिल्डिंग से मिली थी। तब पुलिस ने संदेह जताया था कि कृतिका की मौत करीब चार दिन पहले हुई थी। जानकारी के मुताबिक, वह घर में अकेली रहती थी। सोमवार शाम अचानक फ्लैट से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी थी। बाद में खुलासा हुआ था कि मात्र 6000 रुपए के लिए उनका मर्डर कर दिया गया था। वह केवल 24 साल की थीं।