स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आर्यकुल कॉलेज में बांटे गए फ्री टैबलेट

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत फ्री टैबलेट का वितरण किया गया। इस योजना में तकनीकी पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को टैबलेट और अन्य विषयों के पाठ्यक्रम के छात्र व छात्राओं को स्मार्टफोन राज्य सरकार के द्वारा दिया जाता है।

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 14 अगस्त सोमवार को आर्यकुल कॉलेज में डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी.फार्मा) के 58 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया।

टैबलेट का वितरण आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने किया और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत विद्यार्थी डिजिटल रूप से तकनीक से जुड़े रहेंगे और उनका सशक्तिकरण भी होगा।

उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के जरिए विद्यार्थी अपने भविष्य को और उज्ज्वल बना पाएंगे। इस दौरान विद्यार्थियों में हर्ष की लहर देखने को मिली। टैबलेट वितरण के समय आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह के साथ अन्य शिक्षणगण मौजूद रहें।