वर्दी में दबोचा गया फर्जी दारोगा, करता था अवैध वसूली, ऐसे हुआ खुलासा

Meerut Zone

सहारनुपर (www.arya-tv.com) दारोगा की वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया। आरोपित क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से कई बार ठगी कर चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपित व्‍यापारियों से वसूली करता था। पुलिस ने आरोपित को वर्दी के साथ ही गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से कई सामान भी बरामद हुआ है।

तीन दिन पहले बाईपास स्थित वाहन धुलाई सेंटर पर एक दारोगा गया था, जो अपनी बाइक धुलवाने के बहाने वहीं छोड़ गया। वहां से जबरन दूसरी बाइक ले गया। इसकी शिकायत धुलाई सेंटर के मालिक ने थाना पुलिस से की थी।

जांच के दौरान पता चला कि तीतरो थाने का कोई भी दारोगा वहां बाइक धुलवाने नहीं गया था। तीतरो के एक निजी चिकित्सक ने भी दारोगा के खिलाफ 20 हजार रुपये ठगकर ले जाने की शिकायत की थी। शनिवार को थाना पुलिस ने मोहल्ला महाजनान स्थित एक घर में दबिश देकर आरोपित नंदकिशोर पुत्र बलजोरा को वर्दी पहने हुए पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपित ने अवैध वसूली की बात का इकबाल कर लिया। पुलिस को उसके पास से आइकार्ड और आधार कार्ड आदि सामान मिला है। कोतवाली प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित मोहल्ला महाजनान का रहना वाला है। मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस को भी चौंकाया

आरोपित नंदकिशोर ने पुलिस को अपना दारोगा का आइकार्ड भी दिखाया। खुद को प्रयागराज में तैनात होना बताया। यह सुनकर कुछ देर के लिए पुलिस सकते में पड़ गई थी, लेकिन जांच के बाद उसे पकड़ लिया।