IPL 2021 का हर मैच SRH के लिए अब फाइनल की तरह है,जानिए क्यों कहा गया ऐसा

Game

(www.arya-tv.com) IPL 2021 के यूएई लेग की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। लीग फेज का आधा पड़ाव समाप्त हो गया है और अब सभी टीमों की निगाहें प्लेआफ के लिए क्वालीफाइ करने पर हैं। हालांकि, जिस टीम के लिए ये काम कठिन होने जा रहा है, वो टीम है सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), क्योंकि टीम अभी तक खेले सात मैचों में सिर्फ एक ही मुकाबला जीत सकी है।

इसी वजह से टीम के आलराउंडर राशिद खान ने कहा है कि उनकी टीम के लिए यूएई में होने वाला हर मैच फाइनल की तरह है, क्योंकि आधिकारिक रूप से क्वालीफाइ करने के लिए टीम को बाकी बचे सात मैचों में से सातों मैच जीतने हैं। अगर टीम एक मुकाबला हार जाती है तो फिर दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने SRH से बात करते हुए कहा है, “मैं फिर से टीम के साथ जुड़ने से खुश हैं और बाकी बचे सीजन की ओर हम देख रहे हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी फार्म यहां बरकरार रहेगी, जिसे मैंने द हंड्रेड और टी20 ब्लास्ट में हासिल किया है। इसलिए मैं सोच रहा हूं कि मुकाबले जल्दी शुरू हो जाएंगे। मैं पिछले करीब एक डेढ़ साल से अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी काम कर रहा हूं। मैं अलग-अलग तरह के शाट लगाने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि प्रैक्टिस करूंगा तभी तो उन शाट्स को मैच में खेल पाऊंगा।”

राशिद खान ने ये भी स्वीकार किया है कि डेविड वार्नर की कप्तानी में टीम के लिए आइपीएल 2021 का पहला भाग अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कहा है, “हमारे लिए भारत में खेला गया पहला हाफ अच्छा नहीं रहा है, लेकिन अब हम एकजुट होकर आगे की ओर देख रहे हैं और कोशिश है कि एक अच्छी जगह इसे खत्म करें। हम हर एक मुकाबले को फाइनल की तरह लेंगे और अपना 100 फीसदी देंगे। मेरा मानना है कि हम यूएई की परिस्थितियों में काफी खेले हैं, लेकिन जानते हैं कि यहां भी प्रतिस्पर्धा तगड़ी होगी।”