किम जोंग ने भी डाला वोट, उत्तर कोरिया में 100 फीसदी मतदान

## International

उत्तर कोरिया में स्थानीय चुनाव संपन्न हो गए हैं। इस बार करीब 100 प्रतिशत मतदान हुआ है। रविवार को हुए मतदान में कोरियाई नेता किम जोंग उन ने भी वोट डाला।

उत्तर कोरिया में मतदान महज एक रिवाज भर है। इसमें उम्मीदवारों को किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ता। क्योंकि सामने कोई प्रतिद्वंदी नहीं होता। चुनावों के जरिए किम जोंग शासन के प्रति वफादार उम्मीदवार बहुमत हासिल करने का दावा पेश कर पाते हैं।

कितने प्रतिशत हुआ मतदान

इस साल उत्तर कोरिया में 99.98 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है जो 2015 के मुकाबले 0.01 फीसदी ज्यादा है। उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी केसीएन ने रविवार को बताया, जो लोग विदेशी यात्रा पर हैं या दूसरे देशों में काम कर रहे हैं, केवल वे नागरिक ही वोट नहीं कर सके। यहां तक कि बुजुर्गों और बीमारों ने भी मोबाइल बैलेट बॉक्स के जरिए मतदान किया। इस हिसाब से देखा जाए तो उत्तर कोरिया में लगभग 100 फीसदी वोटिंग हुई।
आपको बता दें कि कोरिया में हर 4 साल पर स्थानीय चुनाव आयोजित होते हैं जिसमें प्रांत, शहर और विधानसभाओं के लिए प्रतिनिधि चुने जाते हैं।

किम ने खुद 2014 में सुप्रीम पीपल्स एसेंबली के लिए चुनाव लड़ा था और उनके पक्ष में 100 फीसदी मत पड़े थे।

उत्तर कोरिया में कैसे होता है चुनाव?
उत्तर कोरिया में विचारधारा की कोई लड़ाई नहीं है और ना ही उम्मीदवारों के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा। विश्लेषकों के मुताबिक, चुनाव केवल कुछ समृद्ध और ताकतवर लोगों के लिए होते हैं।