आशियाना स्थित स्मृति उपवन में माँ गायत्री जनसेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा आयोजित ‘हिन्दुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में अपने बड़े भाई रामेश्वर सिंह जी के साथ पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश के 28 राज्यों से आये शिल्पकारों की अनुपम कलाकृतियों का अवलोकन और हस्त शिल्पियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उपस्थित शिल्पकारों और दर्शकों को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि “हस्त शिल्प केवल कला नहीं, अपितु हमारे पूर्वजों की धरोहर और परिश्रम की जीवंत मिसाल है, जो समय के साथ सजीव बनी रहती है। हस्तशिल्प देश के 70 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करता है, जिसमें से 38 लाख महिलायें हैं, इस दृष्टि से भी हस्त शिल्प अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारत के निर्यात में हस्तशिल्प का योगदान करीब 35 हजार करोड़ है, जो प्रतिवर्ष 14 – 15% की दर से बढ़ रहा है, हस्त शिल्प के सभी उत्पाद प्रकृति के अनुकूल होते हैं।
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में इस भव्य आयोजन के लिए अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, मनोज सिंह चौहान, विनय दुबे, रनवीर सिंह, हेमू चौरसिया एवं आयोजन मंडल के सभी सदस्यों को बधाई दी। महोत्सव में पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी , पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह, पार्षद केएन सिंह, आमोद कुमार, अम्बिका सिंह, शिव कुमार सिंह चच्चू, शेर अली खां, विनय सूदन एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।