ब्लू बेल स्कूल और राज माता एकेडमी महानगर में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रदान किये 10 कंप्यूटर

Lucknow

लखनऊ। महानगर स्थित ब्लू बेल स्कूल और राज माता एकेडमी के फाउंडर्स डे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने एकेडमी की संस्थापिका एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रभा अस्थाना जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, इस एकेडमी के रूप में शिक्षा के प्रति उनका दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ियों को आलोकित करता रहेगा। प्राइमरी शिक्षा के महत्व को उल्लेखित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि “प्राथमिक शिक्षा बच्चे की क्षमता को उजागर करने, संभावनाओं से भरा भविष्य बनाने की कुंजी है।”

सरोजनीनगर विधायक ने विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज का अवलोकन ख़ुशी व्यक्त की और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को आगे बढाने के विद्यालय के संकल्प की प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन की प्रशसा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि ”एक मोमबत्ती की भांति शिक्षक अपने छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए स्वयं का जीवन अर्पित कर देता है, एकेडमी की प्रबंधक चारू प्रिया अस्थाना एवं समस्त स्टाफ को उनके निरंतर प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई।” साथ ही सरोजनी नगर विधायक ने डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन के संकल्प क्रम में एकेडमी में 10 कंप्यूटर प्रदान कर डिजिटल लाइब्रेरी की सथापना का संकल्प व्यक्त किया।