सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर में सिन्धी प्रीमियर लीग : नेशनल लेवल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक बल्ले से चौके – चक्के लगाते नजर आये। डॉ. सिंह ने प्रीमियर लीग के आयोजन की प्रसंशा करते हुए कहा इससे प्रतिभाओं में निखार आता है, उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। विधायक ने बताया खेल से हमें टीम भावना, निर्णय लेने, अच्छा स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस आदि जीवन के सबसे महत्वपूर्ण गुण विकसित होते हैं।
सिन्धी समाज की प्रसंशा करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने आगे जोड़ा, “सिन्धी समाज का गौरवशाली इतिहास अत्यंत प्राचीन होने के साथ प्रेम और सहिष्णुता का पर्याय है, सिन्धी समाज का साहित्य एवं संगीत उत्कृष्ट श्रेणी का है।” सरोजनीनगर में सिन्धी समाज की विभूतियों के सम्मान में 2 सड़कों के नामकरण और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमू कालाणी की भव्य प्रतिमा की स्थापना का संकल्प व्यक्त करते हुए डॉ. सिंह ने सरोजनीनगर में सिन्धी सांस्कृतिक सप्ताह मनाये जाने का आह्वान भी किया।
लखनऊ में सिन्धी समाज द्वारा सिन्धी प्रीमियर लीग के आयोजन को युवाओं के स्वास्थ्य, सामजिक एकजुटता, सहयोग और समरसता के दृष्टिगत एक दूरदर्शी पहल बताते हुए डॉ. सिंह ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी। इस दौरान डॉ. सिंह ने लीग में प्रतिभाग कर रही 12 टीमों में से विजेता टीम को 50 हजार की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम में साईं कृष्ण लाल, विनोद पंजाबी, अजय देमरा, नानक चंद लखमानी, वीरेंद्र खत्री, विवेक लधानी, मुरलीधर आहूजा, संजय गुरुनानी, संजय आहूजा, सत्येन्द्र भवनानी, कपिल, भीमेश, कवि, राजू, राहुल, पुलकित व सिन्धी समाज के अन्य गणमान्य मौजूद रहे।