ग्लोबल इनवर्स्टर समिट की तैयारियों का मण्डलायुक्त ने जायजा लिया

Lucknow
  • ग्लोबल इनवर्स्टर समिट की तैयारियों का मण्डलायुक्त ने जायजा लिया
  • पार्किंग क्षेत्र की क्षमता बढ़ाई जाये- मण्डलायुक्त

(www.arya-tv.com)लखनऊ। ग्लोबल इनवर्स्टर समिट की जा रही तैयारियों के संबंध में वृंदावन स्थिति पार्किंग स्थलों का मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, नगर निगम, आवास एवं विकास परिषद्, लोक निर्माण, ऊर्जा, जिला प्रशासन सहित सम्बन्धित विभागों के उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने शहीद पथ से सुल्तानपुर सड़क को जुड़ने वाले मोड़ पर स्थिति 33 के.बी. विद्युत लाइन को सिफ्ट करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये है। उन्होंने शहीदपथ पर टूटी हुई रेलिंग को मरम्मत/पेंटिग करने के निर्देश दिये।  उन्होंने टेन्ट सिटी के अपोजिट भूमि में लगे झाड़ियों को साफ कराने, पार्किंग की क्षमता को बढ़ाने, नगर निगम की ब्यू कटर की संख्या अधिकता करते हुये घिराव करें, आवास विकास की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करायें जो भी कार्य जिसके द्वारा कराये जाने है वो जिम्मेदारी पूर्वक कार्य को अंजाम दे। 

मण्डलायुक्त ने पुलिस विभाग को वीआईपी रूट, कार पास, डेलीगेट कैटेगरी को समझने व अनुपालन कराने समस्त पार्किंग प्लान तैयार करने रूट डायवर्जन एवं पार्किंग की सूचना सार्वजनिक प्रकाशित करने के साथ ही शहीदपथ पर रेगुलर पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने के निर्देश दियें।

उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त ने एनएचआई के सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि शहीदपथ पर लगने वाली जो भी रेलिंग बनकर तैयार है। रेलिंग लगायी जाने हेतु मैनपावर की बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। 3 हेलीपैड तैयार होने के साथ 2 हेलीपैडों पर कार्य होते पाया गया।