लाईटिंग के साज-सज्जा, तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई : डॉ. रौशन जैकब

Lucknow
  • नगर में साज-सज्जा के कार्य स्थायी रूप से किया जाये-मण्डलायुक्त

(www.arya-tv.com)लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब की अध्यक्षता में जी-20 के दृष्टिगत लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व एल0डी0ए0 के बिजली के ठेकेदारों द्वारा नगर के लाईटिंग के साज-सज्जा, तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जिन स्थानों पर जी-20 की ब्रान्डिग की जा रही है उन स्थानों को चिन्हित करते सूची बना ली जाये। उन्होंने कहा कि 5-कालीदास मार्ग पर स्टेट खम्भा लाइट लगाकर उस लोकेशन को सुसज्जित किया जाये। जो भी लाईटिंग के कार्य किये जायें, वह स्थायी रूप से करें। उत्तर प्रदेश का नाजारा की ब्राडिंग अच्छे से करें। जिन मार्गों पर वृक्षों की संख्या में कमी हो उस स्थान को भरने के लिये वहां पर कलर फ्लैग लगाये जाये वह फ्लैग गुणवत्तापूर्ण होने चाहिये। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की, कि लूलू मॉल के सामने लाईटिंग के साज-सज्जा के कौन-कौन से कार्य किये गये है। सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा बताया गया कि लगभग समस्त कार्य पूर्ण करा लिये गये है शेष बचे कार्यों को पूर्ण करायें जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहीदपथ के चौराहों पर हार्टीकल्चर और फ्लावर से जी-20 की ब्राडिंग की जाये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि लोहियापथ पर कालीदास चौराहों से 1090 तक लगे नमस्ते लाईटिंग के साथ वॉम लाइट लरी और साइड में ट्राई कलर लाईटिंग लगवाया जाये। ड्राप लाइट, फसाद लाइट पेड़ों पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने वॉल के हिरटेज पेंटिंग की प्रगति की जानाकारी सम्बन्धित से प्राप्त किया। उन्होंने निर्देश दिये कि वॉल पेंटिंग कर रहे ठेकेदारों की संख्या में वृद्धि की जाये तथा समस्त कार्य युद्ध स्तर पर कराते हुए समय से पूर्व पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।