चौकी की दीवार गिरने से बच्ची की मौत:7 महीने पहले हुआ था रिनोवेशन

# ##

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में बेनीगंज पुलिस चौकी की दीवार गिरने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची सड़क पर सब्जी बेच रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बड़ी बात यह है कि इस दीवार का 7 महीने पहले यानी जुलाई में रिनोवेशन हुआ था। फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बच्ची की मां का कहना है कि इस मामले के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

क्लास-2 में पढ़ती थी अनन्या
मासूम बहरामपुर में बाले मियां मैदान के पास रहती थी। लोगों ने बताया कि बच्ची के पिता अजय ​निषाद की कोरोना काल में मौत हो गई थी। ​​​​​​उसकी मां सुनीता ने बताया कि वह रोज शाम को डीबी इंटर कॉलेज के गेट पर सब्जी की दुकान लगाती है। इससे घर का खर्चा चलता है। बेटी अनन्या क्लास-2 में पढ़ती थी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक दीवार गिरने की आवाज आई तो लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। देखा तो पुलिस चौकी की दीवार गिर गई थी। दीवार का एक बड़ा हिस्सा बच्ची के ऊपर गिरा था। आनन-फानन में बच्ची को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद लड़की की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बेसुध हो गई हैं।

पढ़ाई में तेज थी अनन्या
डीबी इंटर कॉलेज पर सब्जी की दुकान चलाने वाली सरिता देवी ने बताया, “अनन्या को पढ़ाई का काफी शौक था। वह अक्सर शाम को अपनी मां की दुकान पर ही बैठकर पढ़ाई करने लगती थी। जब शाम में बाजार में ग्राहकों की भीड़ हो जाती थी, तो वह अपनी मां से कुछ सब्जियां लेकर खुद अलग बैठकर बेचने लगती थी। उससे कमाए पैसों से वह अपनी पढ़ाई और जरूरत की चीजें खरीदती थी।

हिसाब में बेहद पक्की थी अनन्या
संत प्रसाद ने बताया, “अनन्या महज 8 साल की उम्र में ग्राहकों से भी अच्छा व्यवहार करती थी। वह हिसाब-किताब में एकदम पक्की थी। चाहे सब्जी का हिसाब जोड़ना हो या फिर ग्राहकों को पैसे वापस करने हों, वह दो मिनट में कर लेती थी।

SP सिटी बोले- नमी की वजह से गिरी दीवार
SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार पुलिस चौकी की दीवार नाली के पास थी। जोकि नमी की वजह से कमजोर होकर गिर गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। यह महज एक हादसा है।