चीन सीमा के पास भारत की वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, आसमान में गरजेंगे सुखोई और राफेल

# ## National

(www.arya-tv.com) अरुणाचल के तवांग में भारत और चीन की झड़प के बाद भारतीय वायुसेना युद्धाभ्यास करने जा रही है। यह युद्धाभ्यास वायुसेना की पूर्वी कमान आज से करेगी। दो दिन चलने वाला युद्धाभ्यास में असम और अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्व के सभी राज्यों की एयर स्पेस में किया जाएगा। हालांकि, यह युद्धाभ्यास चीनी सैनिकों से झड़प से पहले ही तय हो चुका था।

भारती वायुसेना के युद्धाभ्यास के दौरान राफेल और सुखोई फाइटर जेट भी गरजेंगे। इस युद्धाभ्यास को वायुसेना चाबुआ, जोरहट, तेजपुर और हाशिमारा एयरबेस पर करेगी। जानकारी के अनुसार, भारत और चीन झड़प से पहले वायुसेना ने 8 दिसंबर को अरुणाचल और असम में होने वाले इस युद्धाभ्यास के लिए नोटम जारी किया था।

इस नोटम के जरिए अरुणाचल प्रदेश और असम की एयर स्पेस में उड़ान को लेकर चेतावनी जारी की गई है ताकि सिविल फ्लाईट्स और सिविल एटीसी (Air Traffic Control) को इन दो दिनों के दौरान लड़ाकू विमानों की अधिक उड़ान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया जाए।

इस युद्धाभ्यास में हेलीकॉप्टर और मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम भी हिस्सा लेंगे।