आर्यकुल कॉलेज स्टूडेंट फेडरेशन चुनाव : वाइस प्रेसिडेंट में रोहित कुमार और हर्षित कौर सैनी ने बाजी मारी

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के स्टूडेंट फेडरेशन चुनाव 2022 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। जिसमें दो वाइस प्रेसिडेंट को चुना गया है। ज्ञात हो कि आर्यकुल कॉलेज में 10 दिसंबर को स्टूडेंट फेडरेशन चुनाव कराए गये थे। जिसके नतीजे प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह की उपस्थित में घोषित किया गया। साथ ही विजयी प्रत्याशियों को बैच लगाकर सम्मानित किया। जिसमें वाइस प्रेसिडेंट के लिए पत्रकारिता की छात्रा हर्षित कौर सैनी और फार्मा के छात्र रोहित कुमार को सम्मानित किया गया। कॉलेज के चार हाउसों (तक्षशिला, नालंदा, वल्लभी, उज्जैन) के कैप्टन और वाइस कैप्टन के विजेता प्रत्याशियों की घोषणा हुई और उन्हें सम्मानित किया गया।

  • तक्षशिला हाउस के विजयी प्रत्याशी

तक्षशिला हाउस से कैप्टन लाल सिंह, मोहम्मद इस्माइल, अर्चना वर्मा विजेता हुए। वहीं, राज सिंह, प्रगति शुक्ला, अयांश तिवारी, कली तिवारी वाइस कैप्टन बने।

  • नालंदा हाउस के विजयी प्रत्याशी

नालंदा हाउस से शीवांगी ​डुबे, मोहम्मद आजम खान, रतंभरा चित्रेय कैप्टन बने। वाइस कैप्टन में आदर्श पांडेय, पार्थ त्यागी, सुधीर कुमार, निशा राजपूत और सनाया राजपूत विजेता हुई।

  • वल्लभी हाउस के विजीय प्रत्याशी

वल्लभी हाउस से प्रज्ञा सिंह, सलाउद्दीन अंसारी और अयुषी सिंह कसे कैप्टन बनाया गया। आदित्य गुप्ता, प्रवीन कुमार यादव, प्रभलीन कौर, सुमन यादव को वाइस कैप्टन बने।

  • उज्जैन हाउस के विजयी प्रत्याशी

उज्जैन हाउस से कैप्टन शिवम द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, शिप्रा त्रिपाठी और वाइस कैप्टन में गौरव पाल, जतिन कुमार, बृजेश कुमार, सांजना तिवारी, श्रेया सिंह विजेता हुए।

अतं में कॉलेज के निदेशक डॉ.सशक्त सिंह को कॉलेज का प्रेसिडेंट चुना गया। सभी को ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी,उप​ निदेशक फार्मेसी डॉ.आदित्य सिंह, एचओडी प्रो. बी.के.सिंह, उप निदेशक शिक्षा एवं पत्रकारिता डॉ.अंकिता अग्रवाल, एचओडी प्रणव पाण्डेय द्वारा बधाई दी गयी। समारोह में फार्मेसी,एजुकेशन और मैनेजमेंट के प्रोफेसर और सहायक प्रो.सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।