पीएम मोदी ने किए रामलला के दर्शन, किया साष्टांग प्रणाम, रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़

# ## UP

(www.arya-tv.com) 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (04 मई) को रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचे. रामलला की पूजा-अर्चना के बाद नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रोड शो किया. पीएम मोदी ने भगवान राम के ये दर्शन 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने से कुछ दिन पहले किए हैं.व्यस्त चुनाव प्रचार कार्यक्रम के बीच, नरेंद्र मोदी आज रविवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या को पूरी तरह से सजाया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने सुनहरा कुर्ता-सफेद पजामा और सुनहरी जैकेट पहन रखी थी. प्रधानमंत्री ने भगवान राम लला की मूर्ति को ‘साष्टांग दंडवत’ (लेटकर) प्रणाम किया और पूजा-अर्चना की. इसके बाद, वो दो किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए निकले, जहां चारों तरफ  नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो

ये रोड शो सुग्रीव किले से शुरू हुआ और लता चौक पर हुआ. रोड शो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद रहे. रोड शो के दौरान पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉरम एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया. जिसमें कहा गया, “अयोध्यावासियों का हृदय भी प्रभु श्री राम जैसा विशाल है. रोड शो में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन!”

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए निकले. इससे पहले पीएम मोदी ने इटावा में एक जनसभा को संबोधित भी किया.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार रविवार शाम छह बजे खत्म हो गया. संभल, हाथरस (एससी), आगरा (एससी), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में आज को मतदान हो रहा  है.