राजपाल यादव के स्कूटर ने मारी टक्कर:प्रयागराज में छात्र ने थाने जाकर की शिकायत

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव प्रयागराज में विवादों में घिर गए हैं। विवाद प्रयागराज में शूटिंग के दौरान एक स्टूडेंट को स्कूटर से टक्कर मारने को लेकर है। स्टूडेंट ने राजपाल यादव पर अभद्रता, गाली-गलौज करने और स्कूटर से टक्कर मारने की कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है। राजपाल यादव की ओर से भी स्टूडेंट पर शूटिंग में बाधा डालने का आरोप लगाकर क्रॉस तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की है।

छात्र का आरोप- बाउंसरों ने पिटाई की
प्रयागराज में राजपाल यादव एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सोमवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी रोड पर चल रही शूटिंग में उस समय विवाद हो गया, जब राजपाल की स्कूटर वहां खड़े छात्र बालाली से जा टकराई। मामला बढ़ा तो छात्र ने कर्नलगंज थाने में पहुंचकर राजपाल यादव के खिलाफ तहरीर दी।

छात्र बालाजी का आरोप है कि स्कूटर टकराने पर एक्टर ने उसके साथ गाली-गलौज की और उनके बाउंसरों ने उसे मारा पीटा है। वहीं दूसरी ओर से फिल्म के प्रोडेक्शन मैनेजर शशांक की ओर से भी थाने में तहरीर दे गई है कि कुछ लोग मना करने के बावजूद भी शूटिंग में व्यवधान डाल रहे थे। मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, जब मना किया गया तो अभद्रता करने लगे। पुलिस का कहना है कि मामले की हकीकत जानने के लिए छानबीन की जा रही है।

छात्रों ने कहा- माफी मांगे राजपाल यादव
अल्लापुर निवासी शशांक श्रीवास्तव एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें कॉमेडियन राजपाल यादव अहम रोल निभा रहे हैं। सोमवार को करीब एक बजे फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पास हो रही थी। यहां जिस सीन को शूट किया जाना था, उसमें राजपाल को स्कूटर चलाना था। इसी दौरान उनकी स्कूटर अनियंत्रित होकर ई-रिक्शे में टकरा गया। वहां बगल में खड़े छात्र बालाजी को भी चोट आई थी। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि अभिनेता से बात की गई तो उन्होंने इस तरह के विवाद को गलत बताया है। हालांकि जांच की जा रही है।