- 70 ड्राइवर, 15 सुपरवाईजर और 150 लेबर को नौकरी से बाहर का रास्ता
- कूड़े वाली गाड़ी, जेसीबी, ट्रक, ट्रेक्टर, छोटा हाथी, डीआई, रोबोट और लोडर चलाते रहे हैं ड्राइवर
- 1 से 16 वर्ष तक कार्य कर चुकें हैं कर्मचारी
- 12 घंटे ड्यूटी का दबाव बना रही लायन्स इंवायरो
- वेतन की गारंटी नहीं
- अभी तक वेतन तय नहीं किया
- दुर्घटना की जिम्मेदारी नहीं
नगर निगम लखनऊ में सफाई का नया ठेका मिलने के बाद से लगातार कर्मचारी में असंतोष व्याप्त हो रहा है जिसको लेकर आज नगर निगम जोन 8 के कार्यालय के बाहर पूर्व की कंपनी में लगे 250 कर्मचारियों ने मिलकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है की नई कंपनी लायंस इंवायरो ने अभी तक किसी भी कर्मचारी को वेतन के बारे में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं की है वहीं कार्य की बात की जाए तो 12 घंटे तक कार्य करने की बात कहीं जा रही है अभी 2 दिन पहले नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में अवध चौराहे के पास हरी डंडी दिखा करके कार्य की शुरुआत पुनः की गई है जिसमें वार्डो से कूड़ा उठाने, क्षेत्र में सफाई करना, सफाई के दौरान प्रयोग होने वाली विभिन्न गाड़ियां जिसमें छोटा हाथी, डंपर, रोबोट, ट्रैक्टर लोडर आदि का प्रयोग किया जाता है। इसमें सब मिलाकर 250 कर्मचारियों को वेतन और कार्य के घंटे स्पष्ट नहीं किये जा रहे हैं। ऐसी स्थित में आज सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जोन 8 के बाहर प्रदर्शन किया।