लंबे इंतजार के बाद आज दिल्ली को मिलेगा नया मेयर, तीन बार टल चुका है चुनाव

National

(www.arya-tv.com) दिल्ली को 76 दिन बाद नया मेयर मिलने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के दखल देने और दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव पहले कराने के फैसले किया गया है।

दिल्ली में मेयर का चुनाव आज बुधवार सुबह 11 बजे मतदान होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि एल्डरमेन (मनोनीत व्यक्ति) को वोट देने का अधिकार नहीं होगा।

इससे पहले तीन बार चुनाव टल चुके हैं। मेयर के साथ डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए 6 जनवरी, 24 जनवरी और 6 फरवरी को 3 बार चुनाव की कोशिशें हुईं थी, लेकिन हर बार BJP और AAP पार्टी के हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित हो गई। सदन में हंगामे के बीच धक्का-मुक्की, कुर्सियां तक फेंकी गईं थी।

इस बार हंगामे और किसी भी तरह की स्थिति पर नियंत्रण के लिए दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल की भी तैनाती रहेगी। सदन के भीतर सिविल डिफेंस वालंटियर्स तैनात रहेंगे।

मतदान के लिए दो मतदान बूथ बनाए हैं। मेयर के चुनाव के लिए सफेद, उपमेयर के चुनाव के लिए हरी और स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव के लिए गुलाबी मत पेटी तय की गई है।