12 भाषाओं में इंटरनेट पर फ्री देख सकेंगे IPL, 31 मार्च से टूर्नामेंट का हो रहा आगाज

# ## Game

(www.arya-tv.com) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट के डिजिटल राइट्स हॉटस्टार के बजाय जियो सिनेमा को मिले हैं। यूजर्स के IPL अनुभव को रोचक बनाने के लिए जियो सिनेमा कई तरह के नए फीचर्स को स्ट्रीमिंग में जोड़ रहा है जो इस बार के IPL में देखने को मिलेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी की IPL के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। इस बार IPL टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, इस बार IPL के डिजिटल राइट्स हॉटस्टार के बजाय जियो सिनेमा को मिले हैं।

रिलायंस जियो ने IPL के डिजिटल राइट्स 20,500 करोड़ रुपए में खरीदे थे। वहीं, स्टार ने 23,575 करोड़ रुपए में टीवी राइट्स खरीदे। इस बार JioCinema app पर 12 अलग-अलग भाषाओं में IPL मैच देख सकेंगे।

IPL को अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी जैसी भाषाओं में देखा जा सकेगा। अगर आप मैच की भाषा बदलते हैं, तो ऐप न केवल कमेंट्री को बदल देगा बल्कि आंकड़ों और ग्राफिक्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

आपको बता दें, Jiocinema पर मल्टीपल कैमरा एंगल से मैच देखने का विकल्प दिया जाएगा। सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, इयोन मोर्गन और रॉबिन उथप्पा जैसे विशेषज्ञों के साथ विशेष रूप से डिजिटल दर्शकों के लिए प्री और पोस्ट-शो बनाए जाएंगे।

IPL का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

इंटरनेट पर देख सकेंगे फ्री IPL
IPL को फ्री में दिखाने के लिए BCCI ने इस बार का जियो सिनेमा को परमिशन दे दी है। जियो सिनेमा पर टूर्नामेंट के पूरे 74 मैच यूजर्स फ्री में देख सकेंगे। इससे पहले हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए यूजर्स को प्रीमियम प्लान खरीदना होता था। 4K यानी अल्ट्रा HD क्वालिटी में भी मैच देखने के लिए यूजर्स को अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे।