अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर का निर्माण भारत के लिए गौरव, श्रद्धालुओं ने अर्पित की निधि

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत श्रद्धालुओं ने अपनी निधि अर्पित की। बिलंदपुर निवासी राधेश्याम उपाध्याय ने एक लाख 11 हजार 111 रुपये की धनराशि राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल को सौंपी। इसके अलावा बेतियाहाता स्थित चंद्रलोक कुष्ठाश्रम के निवासियों ने 5100 रुपये व आश्रम प्रमुख कुल्लू यादव ने एक हजार रुपये का कूपन प्रदान किया। इस अवसर पर अधिवक्ता हरिप्रकाश मिश्र, पूर्व पार्षद विष्णुकांत शुक्ल, पार्षद अजय राय, शासकीय अधिवक्ता राजस्व निकेत नारायण सेवक पांडेय, हरि नारायण दूबे, पप्पू शुक्ल, सुधीर जायसवाल, विजय लक्ष्मी शुक्ल, कुनरू यादव व शफीक अहमद आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय वित्‍त राज्‍यमंत्री एवं राज्‍यसभा सदस्‍य शिव प्रताप शुक्‍ल ने सभी को शुभकामना दी है। उन्‍होंने कहा कि अयोध्‍यामें मंदिर निर्माण न केवल भारत अपितु दुनिया के बाकी देश में रहने वाले भारतवंशियों के लिए गौरव की बात है।

प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए व्यापारी हित के बजट के लिए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता को सूरजकुंड स्थित गणेश मार्ट पर व्यापारियों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष विश्वजितांशु सिंह आशु, देवेश श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, राहुल श्रीवास्तव, शिवेंद्र मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र आदि उपस्थित रहे। इस अवसर वक्‍ताओं ने कहा कि सरकार ने व्‍यापारियों के हितों को ध्‍यान में रखकर बजट पेश किया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सभी को ध्‍यान में रखकर बजट तैयार किया है, यही कारण है व्‍यापारी काफी संतुष्‍ट हैं।

आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य ने कहा कि सरकार की नीतियों के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आठ मार्च को महिला दिवस नहीं बल्कि काला दिवस मनाएंगी। उन्होंने नगर निगम परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। संचालन जिला मंत्री पुष्पा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर नूतन राय, विजयलक्ष्मी राय, सपना यिंह, पूनम चौधरी, राधिका मौर्य, आरती विश्वकर्मा, उषा किरन, संगीता, बिन्दू मौर्य, सुषमा जायसवाल, नीलम सिंह आदि उपस्थित रहीं।