CM योगी के बयान पर कांग्रेस नेता का पलटवार, कहा- सनातन कुछ नहीं

National

(www.arya-tv.com) सनातन को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन कुछ नहीं है। सनातन है तो जाति है और जाति ही शाश्वत है। सनातन कुछ नहीं है।

बता दें कि उदित राज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान के पलटवार में यह बातें कही हैं। सीएम योगी ने कहा था कि धर्म एक ही है और वो है सनातन। अगर सनातन धर्म पर आघात हुआ तो मानवता पर संकट आ जाएगा।

उदित राज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सनातन कहके मुर्ख बनाने का काम करते रहे। अब नहीं बना पाएंगे। अगर सभी सनातनी हैं तो फिर भेदभाव क्यों है। सनातन के नाम पर ये सबका वोट लेते हैं। सनातन के नाम पर सभी को बराबरी की भागीदारी दें। सबको सम्मान दें। नौकरियों में आगे ऊंची जाति के लोगों को बढ़ाया जाता है।

उन्होंने कहा कि ये सनातन केवल वोट लेने के लिए है, इस देश में जाति ही सच्चाई है। देश में 7000 जातियां हैं। सबमें इंसानियत बंटा हुआ है। सनातन और जाति में कोई अंतर्विरोध नहीं है। दोनों एक ही हैं।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म मानवता का धर्म है और अगर सनातन धर्म पर आघात किया जाता है तो इससे पूरे विश्व की मानवता पर संकट आ जाएगा।