अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जमकर हुई फायरिंग, छात्रों के दो गुट भिड़े, 3 घायल

# ## UP

(www.arya-tv.com) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अराजकता की सारी हदें उस वक्त पार हो गई, जब हाथों में तमंचा लिए बाइक सवारकैंपस में इधर-उधर दौड़ते रहे. पहले वीएम हॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई. उसके बाद हथियारबंद लोग यूनिवर्सिटी के एसएन नॉर्थ हॉल पहुंचे और यहां भी ताबड़तोड़ फायरिंग की. दो गुटों में जमकर हुई फायरिंग से कैंपस में भगदड़ मच गई. फायरिंग और भगदड़ के बीच हॉस्टल में किसी काम से गए एएमयू के एक होम्योपैथिक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल छात्रों को तत्काल एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. वहीं कैंपस में फायरिंग की सूचना पर तत्काल एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अहमद, प्रॉक्टोरियल टीम और सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. गोली चलाने वाले छात्रों की पहचान के लिए पूछताछ शुरू कर दी गई है.

दो गुटों के बीच देर रात हुआ था विवाद
छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएमयू के वीएम हॉल में सोमवार देर रात लगभग 11 बजे के आसपास कुछ छात्र बाहर बैठे हुए थे. इसी दौरान मुंह ढ़ककर अन्य गुट के कुछ छात्र वहां पहुंचे और उन्होंने ताबकतोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई. इसके बाद फायरिंग करने वाले छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों को फोन किया और दुबारा से नार्थ हॉल हॉस्टल में आकर बातचीत करने को कहा. जब छात्र नार्थ हॉल पहुंचे तो यहां दोनों गुटों के बीच फिर से विवाद हो गया और फायरिंग शुरू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कई राउंड फायरिंग हुई, जिससे चारों ओर दशहत का माहौल बन गया. इसमें तीन लोग घायल हुए.

छात्रों के दोनों गुटों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एएमयू के एसीएन कालेज से पढ़ाई कर रहे डॉ सादिक अली के भी गोलियों के छर्रे लगे और वह घायल हो गए. डॉ सादिक मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले हैं और एएमयू के यूनानी कालेज से पढ़ाई कर रहे हैं. फायरिंग में डॉ सादिक के साथ ही क्वार्सी थाना क्षेत्र के धौर्रा माफी निवासी फिरोज आलम और पुरानी चुंगी निवासी अब्दुल्ला भी घायल हो गए. गोली लगने के कारण छात्र घायल हो गए और कैंपस के अंदर ही गिर गए, जिसके बाद अन्य छात्रों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कालेज में भर्ती कराया.