14 दिसंबर से शुरू होगी शीतलहर:ठंडी हवाओं ने गिराया सर्दी का पारा, सुबह और रात को कड़ाके की ठंड

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने सर्दी का सितम शुरू कर दिया है। सुबह और रात को पारा 7 डिग्री तक जा रहा है। वहीं, दिन में धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक बना हुआ है। हालांकि कल के मुकाबले ये एक डिग्री कम है। वहीं दिसंबर के तीसरे हफ्ते से शीतलहर चलना शुरू होगी। जिसके बाद दिन की ठंड में भी इजाफा होगा।

सीजन का सबसे ठंडा दिन

छह दिसंबर को दिन का पारा 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। गुरुवार को अधिकतम पारा 25 से घटकर 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह दिन में इस सीजन का सबसे ठंड दिन रहा। दिन का पारा सामान्य से अधिक रहा। ठंडी हवाओं के चलते लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है।

कई मौसमी सिस्टम बन रहे

सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पहाड़ों से आ रही उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ी है। 13 से 14 दिसंबर के करीब मौसम में बदलाव आ सकता है। पूरे देश में कई मौसमी सिस्टम बने हुए हैं। जिसका प्रभाव यहां भी पड़ सकता है।