अमेरिका में समलैंगिक विवाह को मिली मंजूरी, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद मिलेगी मान्यता

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका की संसद ने समलैंगिक विवाह यानी सेम सेक्स मैरिज के लिए कानूनी मंजूरी दे दी है। इस बिल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद इसे मान्यता मिल जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, हाउस में इस बिल को 258 बनाम 169 वोट से पारित किया गया है। इस बिल पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के 39 सांसद ने भी सहमति जताई है। बता दें, पिछले सफ्ताह अमेरिकी सांसद सिनेट से बिल पारित की गई थी। इस बिल के समर्थन में 61 वोट पड़े थे, जब्कि 36 लोगों ने बिल का विरोध किया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बिल को निचले सदन से पारित होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि सदन के विवाह अधिनियम के सम्मान के एक महत्वपूर्ण अंतर से पारित होने से लाखों LGBTQI + और अंतरजातीय जोड़ों को मानसिक शांति मिलेगी। अब उन अधिकारों और सुरक्षा की गारंटी दी गई है, जिनके वे और उनके बच्चे हकदार हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति को सेम सेक्स मैरिज कानून बनाने के लिए जनवरी 2023 के पहले बिल पर हस्ताक्षर करने होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी में हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के कंट्रोल में आ जाएगा। इसके बाद बाइडेन को हर बड़ा फैसला लेने के लिए संसद में विपक्ष, यानी डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के भरोसे रहना होगा, क्योंकि हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव में जिस भी पार्टी की जीत होती है उस पार्टी का संसद में दबदबा होता है। वही पार्टी कानून बनाने में ज्यादा अहम रोल अदा करती है।

हाल ही में हुए मिड टर्म इलेक्शन में रिपब्लिकन पार्टी ने हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव में बहुमत हासिल किया था। यहां जीतने वाले सभी रिपब्लिकन नेता जनवरी में पद ग्रहण करेंगे।