दो बार आयोजित होगी CLAT 2022 की परीक्षा, CNLU ने घोषित की तारीखें, जानें क्या है पूरा मामला

# ## Education

(www.arya-tv.com) अगले वर्ष की क्लैट परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा कॉमल लॉ ऐडमिशन टेस्ट (सीएलएटी या क्लैट) 2022 प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। सीएनएलयू की एग्जीक्यूटिव कमेटी और जनरल बॉडी की 14 नवंबर 2021 को हुई मीटिंग में वर्ष 2022 के क्लैट परीक्षा की तारीखों पर फैसला लिया गया।

बैठक का आयोजन प्रोफेसर फैजान मुस्तफा की अध्यक्षता में नालासाल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद में किया गया। बैठक के बाद साझा किये गये अपडेट के अनुसार, पहली बार वर्ष 2022 में दो बार क्लैट परीक्षा का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। क्लैट 2022 के पहले चरण का आयोजन 8 मई को और दूसरा चरण 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

स्टूडेंट्स प्राइवेसी: सीएनएलयू ने एक अन्य महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए उम्मीदवारों की डिटेल किसी भी यूनिवर्सिटी या किसी थर्ड पार्टी से साझा न करने का फैसला किया है। हालांकि, यदि कैंडीडेट की तरफ से डिटेल साझा करने की सहमति दी जाती है तो ही परीक्षा बॉडी द्वारा उनके विवरण संस्थान को दिये जाएंगे।

क्लैट क्नेवनर: बैठक में हिदायतउल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर के वॉयस-चांसलर वी. सी. विवेकानंदन को क्लैट 2022 परीक्षा के लिए कन्वेनर चुना गया है।