New State गेम का रिकॉर्ड, केवल 3 दिन में 1 करोड़ डाउनलोड्स का आकंड़ा हुआ पार

# ## Technology

(www.arya-tv.com) Krafton के नए गेम PUBG: New State को लॉन्च हुए केवल 4 दिन ही हुए हैं। अब इस गेम ने डाउनलोडिंग के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। पबजी न्यू स्टेट गेम को केवल 3 दिन में गूगल प्ले-स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। बता दें कि यह गेम भारत समेत 200 देशों में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

PUBG: New State गेम

PUBG: New State गेम को नई फ्यूचर थीम दी गई है। इस गेम में नए मैप से लेकर नए हथियार और नए मॉल और मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग तक को जगह दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को गेम में ड्रोन, बैलिस्टिक शील्ड और नियॉन साइट का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें बूलेट मीटर भी दिया गया है, जिससे यूजर्स को यह जानकारी मिलती है कि उनकी गन में कितनी बूलेट बची हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने पिछले साल PUBG समेत 117 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा था कि इन 118 चीनी मोबाइल ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। इसलिए इन सभी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया। भविष्य में यदि ये ऐप्स यूजर्स के खतरा साबित होंगे तो इस तरह का सख्त कदम उठाया जाएगा।