मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन0सी0सी0) की प्रशिक्षण एकेडमी का शिलान्यास किया

Uncategorized
  • यह एन0सी0सी0 एकेडमी मंजिल को प्राप्त करने की दिशा में हमारे एन0सी0सी0 कैडेट्स को मार्गदर्शन व प्रेरणा प्रदान करेगी : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि अनुशासन के बिना जीवन में कुछ नहीं हो सकता। यह अनुशासन जीवन में आत्मानुशासन से पैदा होता है। आत्मानुशासन आपको जीवन भर एक सही मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। यह एक ऐसा मार्ग देगा, जो आपको क्रमबद्ध तरीके से मंजिल तक पहुंचाने के लिए सदैव आपका मार्गदर्शन करेगा। उस मंजिल को प्राप्त करने की दिशा में क्या प्रयास होना चाहिए, इसकी एक नई पाठशाला के रूप में यह एन0सी0सी0 एकेडमी हमारे एन0सी0सी0 कैडेट्स को मार्गदर्शन व प्रेरणा प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री जनपद गोरखपुर में राष्ट्रीय कैडेट कोर की प्रशिक्षण एकेडमी के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने सिक्टौर (ताल कन्दला) में 55 करोड़ रुपये लागत से 10 एकड़ में निर्मित होने वाली एन0सी0सी0 प्रशिक्षण एकेडमी का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। एकेडमी में प्रशासनिक भवन, बालक/बालिका हॉस्टल, आउटडोर मल्टी एक्टीविटी एरिया, आउटडोर शूटिंग रेंज, ड्रिलपाथ, फुटबॉल फील्ड, मास्ट फ्लड लैम्प आदि निर्माण कार्य किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन0सी0सी0) हमारे युवाआें के जीवन का हिस्सा बने। प्रधानमंत्री जी के इस विजन को मिशन मोड पर लेकर अधिक से अधिक युवाआें को एन0सी0सी0 के साथ जोड़कर व एन0सी0सी0 एकेडमी के माध्यम से बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस एकेडमी के निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि देने के साथ ही 55 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं। गोरखपुर ग्रुप कमाण्डर ने इसके लिए प्रयास प्रारम्भ किया था। इस पहल का परिणाम आपको एन0सी0सी0 प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में देखने को मिला रहा है। प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में सहयोग के लिए तैयार है। युवाओं को शिक्षा तथा प्रशिक्षण देकर सही मार्ग की ओर अग्रसर करने का कार्य प्रदेश सरकार प्रमुखता के साथ कर रही है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इस एकेडमी का अपना एक महत्व है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश के युवाआें में एन0सी0सी0 के माध्यम से अनुशासन और एकता का भाव जागृत करने के लिए वर्ष 1948 में एक अधिनियम के अन्तर्गत एन0सी0सी0 निदेशालय का गठन किया गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन होने के साथ-साथ युवाआें के लिए इस फील्ड में आकर्षण तथा कैरियर को आगे बढ़ाने का महत्वूपर्ण माध्यम बना हुआ है।
कार्यक्रम को सांसद  रवि किशन शुक्ल एवं विधायक  विपिन सिंह, अपर महानिदेशक एन0सी0सी0 उत्तर प्रदेश निदेशालय मेजर जनरल विक्रम कुमार एवं ग्रुप कमाण्डर बिग्रेडियर दीपेन्द्र रावत ने भी सम्बोधित किया।