(www.arya-tv.com) डॉन मुख्तार अंसारी का शव आज सुपुर्द-ए-खाक हो जाएगा। गाजीपुर के कब्रिस्तान में मुख्तार को दफनाया जाएगा। ऐसे में मुख्तार को अंतिम विदाई देने के लिए गाजीपुर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ आई है। पूर्वांचल के कुख्यात गैंगस्टर को आखिरी बार देखने के लिए कई लोग कब्रिस्तान के बाहर मौजूद हैं।
र्वांचल के कुख्यात डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने 28 मार्च को आखिरी सांस ली है। बीते दिन पोस्टमार्टम के बाद आज मुख्तार अंसारी को गाजीपुर स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाना है। ऐसे में मुख्तार अंसारी को अंतिम विदाई देने के लिए गाजीपुर में हजारों लोगों का काफिला उमड़ आया है।
बता दें कि 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने की वजह से मुख्तार अंसारी का निधन हो गया था। मुख्तार की मौत के बाद परिवार ने जहर देने की आशंका जताई थी। मगर शुक्रवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ हो गया कि मुख्तार की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर लाया गया है। यहां के काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार को दफनाया जाएगा। इसी कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के अम्मी-अब्बू सहित घर के कई सदस्यों की कब्र मौजूद है।