RCB Vs KKR: तो क्या बेंगलुरु को ऑक्शन में लगा था करोड़ों का चूना, अब हो रहा है पछतावा

# ## Game

(www.arya-tv.com) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबला 7 विकेट से गंवा दिया है। इस हार के साथ ही बेंगलुरु के उन करोड़ों फैंस को भी बड़ा झटका लगा है, जो आईपीएल ट्रॉफी जीतने के सपने देख रहे हैं। कोलकाता ने बेंगलुरु को यह मुकाबला एकतरफा हरा दिया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 183 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कोलकाता ने काफी आसानी से हासिल कर लिया। बेंगलुरु के एक से एक घातक गेंदबाज लगातार फ्लॉप प्रदर्शन दे रहे हैं, जिसके कारण आरसीबी की गेंदबाजी में धार देखने को नहीं मिल रही है। बेंगलुरु से आईपीएल 2024 के ऑक्शन में बड़ी भूल हो गई थी, जिसका उन्हें अब पछतावा हो रहा है।

बेंगलुरु को क्यों हो रहा है पछतावा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली वेस्टइंडीज के घातक खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ पर लगाई थी। आरसीबी ने खिलाड़ी को 11.5 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन गेंदबाज अपने प्रदर्शन से करोड़ों फैंस और अपनी टीम को मायूसी के अलावा कुछ नहीं दे रहे हैं। अल्जारी इस आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं। इन 3 मैचों में उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया है। इसके अलावा उन्होंने रन भी खूब लुटाए हैं। अल्जारी ने चेन्नई के खिलाफ 3.4 ओवर में 38 रन लुटाए थे। इस मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में खिलाड़ी को 4 ओवर में 43 रन कूटे गए थे। इस मैच में अल्जारी सिर्फ एक विकेट ले सके थे। अब कोलकाता के खिलाफ भी अल्जारी की खूब पिटाई हुई है। कोलकाता के खिलाफ जोसेफ से सिर्फ 2 ओवर कराई गई, जिसमें उन्होंने 34 रन लुटा दिए।

आखिरी सीजन भी नहीं था प्रभावी

अल्जारी ने अपने खराब प्रदर्शन से टीम को इस कदर निराश किया है कि आरसीबी मैनेजमेंट ये सोचने के लिए मजबूर हो रही है कि उन्हें क्यों ही खरीद लिए। बेंगलुरु अगर किसी और गेंदबाज पर 11.5 करोड़ रुपये खर्च करती, तो एक घातक खिलाड़ी को अपने साथ शामिल कर सकती थी, लेकिन बेंगलुरु ने अल्जारी पर दांव खेलकर गलती कर दी है। आरसीबी को अब इसका पछतावा हो रहा है। खास बात है कि अल्जारी के पास आईपीएल का ज्यादा अनुभव भी नहीं है और ना ही उनका आखिरी सीजन अच्छा रहा था। फिर भी आरसीबी ने उस पर बड़ी बोली लगा दी।