मनीष गुप्ता हत्याकांड; पत्नी बोली- 6 नहीं 7 आरोपी थे:सभी CCTV में भी नजर आए

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड ने एक बार फिर यू-टर्न लिया है। इस मामले में मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने 3 नए आरोप लगाए हैं। इन्हीं आरोपों की जांच करने एक बार फिर CBI गोरखपुर पहुंची है। मीनाक्षी का कहना है, 27 सितंबर 2021 की रात गोरखपुर में हुई मनीष गुप्ता की हत्या में 7 लोग शामिल थे। घटना के वक्त घटनास्थल पर 6 पुलिसवालों के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी वहां मौजूद था। इसके CCTV फुटेज भी सामने आए हैं।

हालांकि, पुलिस के अलावा वहां मौजूद व्यक्ति घटना में शामिल था या नहीं? सीबीआई इसी का सबूत जुटाने में लगी है। वह होमगार्ड बताया जा रहा है। इसके अलावा CBI पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगे मनीष की चोटों का भी सबूत जुटा रही है।

गला दबाए जाने के निशान मिले, पुष्टि नहीं हुई
मीनाक्षी का आरोप है कि मनीष का गला भी दबाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर निशान तो मिले, लेकिन कोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। साथ ही घटना के वक्त मनीष के हाथों में सोने की ब्रेसलेट और उसके पास 85 हजार रुपए कैश भी मौजूद थे। जो घटना के बाद नहीं मिले। इन सभी पहलुओं को सुलझाने मंगलवार को लखनऊ से CBI टीम एक बार फिर गोरखपुर पहुंची। टीम में इस मामले की विवेचना करने वाले इंस्पेक्टर के अलावा दो अन्य सदस्य आए हैं।

  • खबर में आगे बढ़ने से पहले आइए जानते हैं क्यों पहुंची CBI…

    मीनाक्षी के 3 एप्लिकेशन, कौन है वो 7वां व्यक्ति?
    दरअसल, इस मामले में 5 पुलिसवालों पर कोर्ट में हत्या का आरोप तय नहीं हो सका। सिर्फ इंस्पेक्टर जेएन सिंह पर ही हत्या का आरोप तय हुआ है। ऐसे में 5 पुलिसवाले जमानत पर जेल से रिहा हो गए हैं।
    इस बीच मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने एक नहीं बल्कि CBI को 3 नए एप्लिकेशन देकर जांच की मांग की है।

    जिसमें घटना में 6 पुलिसवालों के अलावा एक 7वें व्यक्ति के होने की शिकायत की है। हालांकि, हत्या के वक्त मीनाक्षी ने रामगढ़ताल थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर जेएन सिंह समेत 6 अन्य पुलिसवालों पर FIR दर्ज कराई थी। इसके CCTV फुटेज भी CBI को मिले हैं।

    कहां है मनीष का ब्रेसलेट और 85 हजार कैश?
    जबकि, दूसरे एप्लिकेशन में मीनाक्षी की शिकायत है कि घटना के वक्त मनीष के हाथों में एक सोने की ब्रेसलेट और 85 हजार रुपए कैश भी था। जिसे घटना के वक्त मानसिक रुप से परेशान होने की वजह से केस में नहीं दर्ज कराया जा सका।

    हालांकि, मीनाक्षी घटना के दिन भी यह बात लगातार कह रही थी। मीनाक्षी ने CBI को मनीष की होटल के कमरे की वह फोटो भी उपलब्ध कराई है, जिसमें मनीष होटल के कमरे में हैं और हाथों में ब्रेसलेट था। जिसका घटना के बाद अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका।

    क्या पुलिसवालों ने दबाया था मनीष का गला?
    इसके अलावा, तीसरे एप्लिकेशन में मीनाक्षी की शिकायत है कि मनीष के शव के फोटो में उसके गले पर भी निशान दिख रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पिछले पन्ने पर गला दबाए जाने का भी हल्का जिक्र है। लेकिन, कोर्ट में सुनवाई के दौरान सबूतों के अभाव में CBI सभी पुलिसवालों पर हत्या साबित नहीं कर सकी।