अधिवक्ता की कार से 12 लाख कैश उड़ाया, एक दिन पहले इंजीनियर को लगाई थी चपत

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज कमिश्नरेट के यमुनानगर इलाके में मंगलवार की रात एक अधिवक्ता की कार से टप्पेबाज युवक 12 लाख रुपए से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। कार से मोबीआयल गिरने का झांसा देकर रुपए उड़ाने वाले युवक की खोजबीन में देर रात तक पुलिस परेशान रही लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लग पाया।

हैरानी की बात यह है कि बीते 24 घंटे के दौरान नैनी के कॉटन मिल तिराहे पर टप्पेबाजी की यह दूसरी घटना है। जिसमें पुलिस की प्रगति अभी तक शून्य है। मूल रूप से यमुनानगर के करछना के रहने वाले सौरभ मिश्रा परिवार के साथ नैनी कोतवाली अंतर्गत चक लाल मोहम्मद में परिवार सहित रहते हैं वह बारा तहसील में वकालत करते हैं।

एक से दूसरे क्लाइंट को देने जा रहे थे रुपए

उनके बड़े पिताजी रमेश मिश्रा भी बारा तहसील में ही वकील है। सौरभ मिश्रा के मुताबिक मंगलवार को एक जमीन का सौदा हुआ था। जिसमें 12 लाख रुपए वह एक क्लाइंट्स से लेकर दूसरे को देने जा रहे थे। बारा तहसील सेवर 12 लाख रुपए से भरा बैग अपनी कार में रखकर अपने बड़े पिता जी रमेश मिश्रा के साथ नैनी के लिए निकले थे। रात में करीब 9:00 नैनी कोतवाली के कॉटन मिल तिराहे के समीप स्थित ओम साई फिजियोथेरेपी सेंटर के सामने रुक गए।

मोबिल गिरने का बहाना बनाकर उड़ाई रकम

उनके बड़े पिता रमेश मिश्रा अंदर फिजियोथेरेपी चेक कराने चले गए। सौरभ ने अपने चचेरे भाई सर्वेश मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा को वहीं पर कार लेकर बुला लिया। सर्वेश मिश्रा कार लेकर पहुंचे तो सौरभ ने अपनी गाड़ी से 12 लाख रुपए वाला बैग उठाया और सर्वेश वाली कार में पीछे की सीट पर रख दिया। दोनों भाई वही खड़े होकर बाहर ही बात कर रहे थे। तभी एक लड़का आया और बोला कि आगे वाली कार का मोबीआयल गिर रहा है।

रुपए गायब देख पुलिस को दी सूचना

यह सुनकर सर्वेश और सौरव आगे वाली कार के पास पहुंचे और बोनट खोलकर मोबी आयल चेक करने लगे। इसी दौरान मोबी आयल गिरने की सूचना देने वाला लड़का पीछे वाली कार की सीट पर रखा 12 लाख रुपए से भरा बैग उठाया और लेकर चला गया। सौरभ और सर्वेश को जब कार में सब कुछ ओके मिला तो पीछे वाली कार के पास आए। उसमें से रुपयों से भरा बैग गायब देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले

अगल-बगल देखा, कुछ पता नहीं चला तो डायल 112 पर सूचना दी, पुलिस पहुंची। तब तक मैं उनके ताऊ रमेश मिश्रा भी आ गए। छानबीन शुरू हुई। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। एक लड़का बैग लेकर जाते हुए जरूर दिख रहा है। लेकिन उसका चेहरा क्लियर नहीं आ रहा है एसपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही पुलिस इस तरह के टप्पे बाजी करने वालों को पकड़ लेगी।