पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल:मेरठ में बीच सड़क दलित महिला की चाकू गोदकर की थी हत्या

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।

वहीं, अष्यंत से पूछताछ के आधार पर पुलिस दूसरे आरोपी जीतू को पकड़ने जा रही थी। पुलिस को देखकर जीतू ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में जीतू के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

बता दें कि तकरीबन 19 दिन पहले मऊखास की बबीता नामक महिला की हत्या हो गई थी। महिला घरों में काम करके लौट रही थी। महिला बस से उतरकर अपने घर जा रही थी। तभी घर से लगभग 2 किमी की दूरी पर चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

जांच में अष्यंत और जीतू दो लोगों के नाम सामने आए थे। पुलिस ने अष्यंत और जीतू दोनों पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अष्यंत को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर मुठभेड़ के बाद जीतू को भी पकड़ लिया।एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि अष्यंत की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर जीतू उर्फ मलके को मुठभेड़ में पकड़ा गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। जिसमें जीतू के पैर में गोली लगी है। मौके पर जीतू से एक तमंचा , 1 खोखा, 2 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल को उपचार हेतु हॉस्पिटल भेज दिया गया है।