वाराणसी में बाइक सवारों के माथे पर तिलक लगाकर बांटे फ्री हेलमेट

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में आज सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले बाइक सवारों को हेलमेट बांटे गए। मैदागिन चौराहे पर 12 से ज्यादा बाइक सवारों को फ्री हेलमेट पहनाकर उनका बकायदा माल्यार्पण हुआ। हेलमेट पहनाने से पहले उनके माथे पर तिलक भी लगाया गया। साथ ही उन्हें सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।

हेलमेट बांटने वाली संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब ने लापरवाही करने वाले लोगों से अपील की कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए पहने। अक्सर देखा जाता है कि किसी भी दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादातर मौतें हो जातीं हैं। ऐसी कंडीशन में सिर पर धारण किया गया हेलमेट जीवन रक्षक के रूप में काम करता है।

बाइक चलाते समय हेलमेट को समझे शरीर का अंग

संस्था के लोगों ने सभी बाइक सवारों से कहा कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट को शरीर का अंग समझें। जान है तो जहान है। वह जब भी बाइक से बाहर निकलें, अपनी सुरक्षा अपने हाथ के तहत सिर पर हेलमेट धारण करके निकले। बाइक चलाते वक्त हमेंशा यह ध्यान में रखें कि घर पर आपका परिवार और आपके माता- पिता, पत्नी-बच्चे आपके सकुशल वापसी की के इंतजार में रहते हैं। ऐसे में बिना रिस्क के अपने आपको सुरक्षित रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करें और गंतव्य स्थान पर पहुंचे। क्योंकि आपका जिंदगी आपके परिवार के लिए अनमोल है। इसे बेवक्त न गवाएं। सुबह-ए-बनारस क्लब की ओर से संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले आदि ने बाइक सवारों को रोककर हेलमेट पहनाए।