अमेरिका में शुरू हुई फेसबुक-इंस्टा की ब्लू टिक पेड सर्विस, जानिए क्या होगा ब्लू टिक वालों का…

Technology

(www.arya-tv.com) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बाद मेटा ने भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्लू टिक सर्विस शुरू कर दी है। अब इन प्लेटफॉर्म के यूजर्स भी ब्लू टिक अपनी प्रोफाइल लगवा सकते हैं। हालांकि यह सर्विस अमेरिका में शुरू हुई है। लेकिन कंपनी जल्द ही ये सर्विस दूसरे देशों में भी शूरू कर देगी।

कितना पैसा कंपनी करेगी चार्ज
वेब यूजर्स को इस सर्विस के लिए प्रतिमाह 11.99 डॉलर प्रतिमाह ( 989 रुपए) और  मोबाइल ऐप से साइन अप करने पर यूजर्स को प्रतिमाह 14.99 डॉलर प्रतिमाह (1237 रुपए) देना होगा।

आपको बता दें कि एक समय पहले तक ब्लू टिक की सर्विस पैड नहीं थी और कुछ चुनिंदा लोगों को ही ब्लू टिक दिया जाता था। ट्विटर की बात करें तो ट्विटर केवल उल्लेखनीय हस्तियों या पत्रकारों को ब्लू टिक दिया करता था।

वहीं, इंस्टाग्राम पहले मीडिया ऑर्गेनाइजेशन, इनफ्लुएंसर, मशहूर हस्तियों और राजनेताओं को उनके नाम के आगे ब्लू टिक दिया करता था। ब्लू टिक से उस मशहूर शख्स की वेरीफाइड प्रोफाइल की पहचान होती थी, लेकिन अब ब्लू टिक का खेल पूरी तरह से बदलता जा रहा है।

किस उम्र के लोगों को मिले ब्लू टीक
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष होने चाहिए। इसके साथ ही, आपके पास फोटो आईडी भी होनी चाहिए। वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद ही कंपनी ब्लू टिक प्रोवाइड करेगी। वेरिफिकेशन होने के बाद, अगर आपको ब्लू टिक मिल जाता है तो आप आसानी से यूजरनेम या प्रोफाइल पर कोई अन्य जानकारी आसानी से बदल नहीं सकेंगे। अगर आप बदलाव करना भी चाहते हैं तो आपको फिर से वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा।