राहुल गांधी के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार शाम अयोध्या दौरे पर रहे। इस दौरान वे एक निजी चैनल के कार्यक्रम समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। माननीय न्यायालय के निर्णय कि हम प्रतीक्षा कर रहे हैं और जैसे ही सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आएगा, हम वैसे ही चुनाव प्रक्रिया में चले जाएंगे। निष्पक्ष चुनाव हो, जिसके लिए हम सभी को साथ लेकर के चल रहे हैं, चाहे वह ओबीसी समाज के लोग हो, एससी समाज के लोग हो, हम सभी को साथ में लेकर के चल रहे हैं।

एक-एक अपराधी को पकड़ेंगे और कानून के तहत कड़ी सजा मिलेगी

डिप्टी सीएम ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड पर दोषियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, एक-एक अपराधी को पकड़ेंगे और कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए गए बयान पर कहा कि यह दुखद है। हमारी संस्कृति पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाना चाहिए, किसी को भी यह अधिकार नहीं है। मैं आप लोगों से भी अपील करता हूं कि आप सब भी हमारी संस्कृत के हिस्सेदार हैं, उनसे पूछिए क्या यह उचित है, भगवान राम पर प्रश्न चिन्ह लगाना।

राहुल गांधी के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उन्होंने कहा। जिस ढंग से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी चल रही है, दिन प्रतिदिन अपने कार्यों की वजह से ही रसातल में जा रहे हैं। हम भारत के नागरिक होने के नाते इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदेश की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब समय आने पर देगी।

अयोध्या दुनिया के मानचित्र पर नंबर 1 बन करके उभरेगी

अयोध्या को लेकर कहा कि अयोध्या दुनिया के मानचित्र पर नंबर 1 बन करके उभरेगी। जिस ढंग से अयोध्या को विकसित किया जा रहा है, वह आने वाले दिनों में बड़े-बड़े शहर इसकी बराबरी नहीं कर पाएंगे। क्योंकि अयोध्या एक वर्ल्ड क्लास सिटी बनने जा रही है, क्योंकि जिस ढंग से प्रभु राम लाला का मंदिर बन रहा है। वह आने वाले दिनों में अयोध्या वर्ल्ड क्लास के रूप में जानी जाएगी। बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता व मेयर पद प्रत्याशी शरद पाठक बाबा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को रामनामी पहनाया और राम मंदिर मॉडल भेंट कर भव्य स्वागत किया।