बरेली- राजश्री मेडिकल कालेज के आईसीयू इंचार्ज ने लगाई फांसी

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली राजश्री मेडिकल कालेज के आईसीयू इंचार्ज ने शुक्रवार शाम फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना पर फतेहगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इस मामले में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाए हैं, लेकिन अभी तक लिखित में तहरीर नहीं दी है।

संभल के रहने वाले थे मुनीश

जिला संभल के थाना गुन्नोर के गांव फरीदपुर बवराला निवासी मुनीश यादव (25 साल) मनोहर सिंह राजश्री मेडिकल कालेज से जेएनएम का कोर्स करने के बाद कालेज में ही आईसीयू इंजार्च के पद पर था। दोपहर 3 बजे उनके मोबाइल पर मेडिकल कालेज से कॉल आई कि मुनीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा।

परिवार की कोई परेशानी नहीं थी

घटना के बाद फतेहगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में मुनीश के मामा महेश यादव ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले बात हुई थी। वह किसी भी प्रकार से तनाव या कोई परेशानी में नहीं था। कालेज प्रशासन से तंग आकर उसने सुसाइड किया है।

इसलिए कॉलेज प्रशासन ने परिजनों के पहुंचने से पहले शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुनीश की एक साल पहले ही आंवला की युवती से विवाह हुआ था। घटना के बाद परिवार के लोगों का रोकर बुरा हाल है। पूरे मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।