भाजपा के विरोध ने लगाया दिल्ली में भीषण जाम, सुबह से ही होने लगी लोगों को समस्या

National

(www.arya-tv.com) कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते मेट्रो और बसों में सीट न मिलने लंबी लाइनों की समस्या से जूझ रही दिल्ली हफ्ते के पहले दिन ही शहरभर में लगे ट्रैफिक से बेहाल है। लंबे वीकेंड के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोग जब अपने काम पर लौटने के लिए सड़कों पर उतरे तो सुबह से ही उन्हें भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा आज जो पूरी दिल्ली में चक्का जाम कर रही है उससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं। जिसके तहत अक्षरधाम से लेकर लिंक रोड तक पर भारी जाम लग गया है। भाजपा सांसद इस प्रदर्शन का नेतृत्व संभाल रहे हैं।

  यहां लगा भीषण जाम

  • उत्तम नगर चौक से द्वारका मोड़ जाने से बचें- उत्तम नगर से पंखा रोड व पंखा रोड से धौला कुआं का का प्रयोग करें
  • उत्तर पश्चिमी जिले में चक्का जाम
  • सिग्नेचर ब्रिज जाने से बचें
  • आईटीओ चौक पर चक्का जाम
  • शाहदरा जिले में चक्का जाम
  • करोल बाग में चक्का जाम
  • अक्षरधाम क्रॉस रोड मॉल पर चक्का जाम
  • लक्ष्मी नगर से कड़कड़ीमोड तक लंबा जाम
  • सिग्नेचर ब्रिज पर गाजियाबाद की तरफ करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम