यूपीसीए की एजीएम में अहम फैसले,जानिए किस—किस पर आई जिम्मेदारियां

Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में रखे गए प्रस्तावों पर बैलट पेपर के जरिए मांगी गई राय में ज्यादातर सदस्यों ने सहमति जताई है। इसके आधार पर तय हुआ कि यूपीसीए की ओर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) में राजीव शुक्ला प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि अभिषेक सिंहानिया और अशोक चतुर्वेदी फिर निदेशक होंगे।

30 दिसंबर, 2021 को हुई वर्चुअल एजीएम में मतपत्र के नतीजों में सभी मुद्दे बहुमत से हुए पास हुए। चुनाव में सभी 16 बिंदुओं पर एसोसिएशन ने बड़ी कामयाबी हासिल कर बागी गुट की हवा निकाल दी है। अब यूपीसीए आज उपसमितियों का गठन करेगा। बागी गुट के हाई कोर्ट में मुकदमा ले जाने के कारण यूपीसीए ने प्रक्रिया को कंपनी सेक्रेटरी कुनाल सिप्पी के जरिए संपन्न कराया।

इसके परिणाम रविवार को यूपीसीए ने वेबसाइट पर जारी किए। इसमें 76 सदस्यों ने मतपत्र से अपने-अपने जवाब भेजे। हालांकि, दो मतपत्र अवैध करार दिए गए। एक-दो ङ्क्षबदु को छोड़कर ज्यादातर प्रस्ताव यूपीसीए के पक्ष में रहे। इसके आधार पर जस्टिस शिवकीर्ति सिंह को यूपीसीए के लोकपाल बनाने और जस्टिस सीके प्रसाद को एथिक्स आफीसर बनाने पर सहमति जताई गई। पूर्व चुनाव आयुक्त एके ज्योति को चुनाव अधिकारी के रूप में चुना गया।

साथ ही वर्किंग रिपोर्ट, आडिट, निदेशकों, लोकपाल, एथिक्स, एकाउंटेंट, बजट, स्टैंडिंग कमेटी, क्रिकेट कमेटी, अंपायर कमेटी, बीसीसीआइ एजीएम में राजीव शुक्ला के प्रतिनिधित्व के प्रस्ताव शामिल थे, जिन पर सहमति बन गई। यूपीसीए कार्यवाहक सचिव मो. फहीम ने बताया, एसोसिएशन ने बैलट पेपर के जरिए प्रस्तावों पर मिली सदस्यों की राय को यूपीसीए की वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसमें ज्यादातर प्रस्तावों पर सदस्यों की सहमति दिखाई दे रही है। वहीं, उपसमितियों का गठन विचार-विमर्श के बाद यूपीसीए सोमवार तक करेगा।