भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी राजस्थान में पार्टी के नेताओं को नसीहत

National

(www.arya-tv.com) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के नेताओं को नसीहत दी है। रविवार को जयपुर दौरे पर आए नड्डा ने होटल क्राउन प्लाजा में पार्टी के पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारी आपसी मतभेद को भुलाकर काम में जुट जाएं। विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है। ऐसे में फील्ड में जाकर मेहनत करें और राज्य सरकार की नाकामियां उजागर करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू कराएं।

जेपी नड्डा ने ये भी कहा कि यह समय आपसी मतभेद का नहीं है। एकजुट होकर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने तक चैन से नहीं बैठने का आह्वान किया।

बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के नेता आपसी तालमेल से काम करें। अहंकार छोड़कर ‘मैं और मेरा’ की भावना के बजाय ‘हम और हमारा’ के ध्येय पर काम करने निर्देश दिए। आगामी चुनावों में जीत का मंत्र देते हुए मतभेद भुलाकर काम करने की नसीहत दी।

नड्डा ने कहा कि कई नेता ऐसे हैं जो चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो संगठन के लिए काम करना चाहते हैं। संगठन में काम करने के इच्छुक नेता केवल संगठन के काम पर फोकस करें औ जिन्हें चुनाव लड़ना है वे चुनाव पर फोकस करें।

नड्डा ने कहा पार्टी का विस्तार करने पर भी विशेष ध्यान दें। सेवानिवृत अधिकारियों सहित कई प्रतिनिधि बीजेपी से जुड़ने की इच्छा रखते हैं। ऐसे लोगों को संगठन के साथ जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करें।