तोशाखाना मामले में इमरान खान को मिली बड़ी राहत, 10 मई को ठहराया गया था दोषी

International

तोशाखाना मामले में बुरे फंसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने मंगलवार को तोशखाने मामले में फैसला सुनाते हुए आरों को अमान्य घोषित कर दिया है। इसके साथ-साथ कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट मामले को फिर से ट्रायल कोर्ट के पास भेज दिया है और कहा है कि मामले में पीटीआई के वकील की दलीलों को सुना जाए और उन पर पुनर्विचार किया जाए।

रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने तोशाखाना मामले में इमरान खान को 10 मई को दोषी ठहराया था। इसके बाद पीटीआई चीफ इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुचे। कोर्ट ने मामले में आपराधिक कार्यवाही पर 8 जून तक के लिए रोक लगा थी। ट्रायल कोर्ट के आदेश पर हाई कोर्ट में 23 जून को भी सुनवाई हुई थी और उस समय अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

हाई कोर्ट ने 23 जून को कहा था कि वो बकरीद के बाद इस मसले पर अपना फैसला सुनाएगा। इमरान खान ने अपनी याचिका में एक तय समय के बाद मामले में शिकायत दर्ज करने पर आपत्ति जताई थी। उनके वकील ने कहा था कि रिटर्न दाखिल करने के चार महीने के भीतर ही इस मसले पर कोई शिकायत दर्ज की जा सकती है उसके बाद नहीं।

हाई कोर्ट के फैसले से ठीक एक दिन पहले इमरान खान की ओर से एक और याचिका दायर की गई। जिसमें मामले की निष्पक्ष सुनवाई के लिए तोशाखाना मामलों को दूसरी पीठ के पास ट्रांसफर करने की मांग की गई। इस याचिका में जिले के चुनाव आयोग को भी प्रतिवादी बनाया गया है। इस बीच हाई कोर्ट की ओर से ट्रायल कोर्ट के फैसले को रद्द किए जाने के बाद पीटीआई चीफ के वकील गौहर खान ने बड़ी जीत बताया है।

दरअसल, पाकिस्तान में तोशाखाना कैबिनेट का एक विभाग है। इस विभाग में उन बेशकीमती उपहारों को रखा जाता है जो विदेशी सरकारों या फिर राष्ट्राध्यक्षों की ओर से पाकिस्तान सरकार को बतौर उपहार दिए जाते हैं। ऐसे में इमरान खान जब 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे तो कई विदेशी दौरे किए थे। इस दौरान उन्हें कई बेशकीमती गिफ्ट मिले थे।

इमरान ने उन गिफ्टों को तोशाखाना में तो रखवा दिया था लेकिन कुछ महीने बाद उन्होंने उसे सस्ते दाम में खरीदा और फिर उन्हें बाजार में ज्यादा दाम पर बेच कर मुनाफा कमा लिया। इस वक्त इमरान खान खुद प्रधानमंत्री थे तो उपहारों को खरीदने की अनुमति लेने में उनको कोई दिक्कत नहीं हुई और किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी। उपहारों में कई महंगी घड़ियां, एक कीमती पेन, कफलिंक और एक अंगूठी भी शामिल थीं। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने उपहारों को 2.15 करोड़ में खरीदा और फिर 5 करोड़ से अधिक के दाम में बेच दिया।