अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अब भारत में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जड़ें फैलाने का कर रहा प्रयास

National

(www.arya-tv.com)अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’, अब भारत में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जड़ें फैलाने का प्रयास कर रहा है। इंटरनेट की काली दुनिया यानी ‘डार्कनेट’ के जरिए यह आतंकी संगठन नए सदस्यों की भर्ती कर रहा है।

जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, इराक, सीरिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे देशों में स्थापित हो चुके इस संगठन की कोशिश है कि अब भारत में आतंकवाद को जम्मू कश्मीर से बाहर निकालकर बाकी राज्यों तक उसका विस्तार किया जाए। इसके लिए ‘आईएसआईएस’ द्वारा आतंक के आधुनिक तरीके इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं।

इनमें डार्कनेट का इस्तेमाल, स्थानीय स्तर पर इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) तैयार करना और सुरक्षा बलों के साथ सीधे तौर पर टकराहट से बचाव के लिए रोबोट खड़े करना, आदि शामिल है। इतना ही नहीं, ‘इस्लामिक स्टेट’ के जो पांच मुखौटे तैयार किए गए हैं, उनमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की भर्ती भी हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक, देश में अभी तक जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में ही आतंकवादी घटनाएं देखने को मिलती रही हैं। जम्मू कश्मीर में जहां पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’, लगातार सक्रिय रहती है, वहीं पूर्वोत्तर में म्यांमार, चीन और बांग्लादेश से जुड़े उग्रवादी समूह एक्टिव रहते हैं।

एनआईए ने हाल ही में दो बड़े सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इनसे मालूम पड़ता है कि वैश्विक आतंकवादी संगठन अब भारत के हर हिस्से को अपनी चपेट में लेना चाहते हैं। इसके लिए वे ‘स्लीपर सेल’ तैयार कर रहे हैं। कश्मीर में तो इस तरह के अनेकों ‘स्लीपर सेल’ हैं।

वहां उन्हें ओवर ग्राउंड वर्कर/अंडर ग्राउंड वर्कर भी कहा जाता है। एनआईए द्वारा कर्नाटक और महाराष्ट्र से जुड़े जिन दो मामलों में चार्जशीट दायर की गई है, उसके मुताबिक, इस्लामिक स्टेट अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक पांव पसारने की तैयारी में है। हालांकि एनआईए एवं दूसरी एजेंसियों की मुस्तैदी से इस तरह के नए संगठन जल्द ही पकड़े जाते हैं।