बीबीए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का छात्रों के जीवन में क्या महत्व

National

(www.arya-tv.com) 12th पास करने के बाद बच्चे जैसे ही अपने कॉलेज का चयन करने लगते हैं तो उनमें से कई बच्चे बीबीए कोर्स को चुनते है। जिसे सभी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) के रूप में जानते है। ये कोर्स उन बच्चों का पसंदीदा कोर्स है जो की अपना करियर मैनेजमेंट फील्ड में बनाना चाहते हैं। आप इस BBA कोर्स को पंजाब में मौजूद बहुत से अच्छे कॉलेज और संस्थानों में से किसी में कर सकते है। संस्थान में यह कोर्स तीन साल का होता है।

इस कोर्स का सबसे मुख्य उद्देश्य है छात्रों को मैनेजमेंट और बिजनेस के बारे में विस्तार से पढ़ाना और समझाना। इस कोर्स के साथ-साथ छात्र खुद को अलग-अलग फील्ड्स में भी बेहतर बनाते है। जैसे की कंप्यूटर इनफॉर्मेशन सिस्टम, इंटरनल ट्रेडिंग, रियल एस्टेट आदि। इस से आपको अपने करियर में बहुत से विकल्प चुनने का सुनहरा अवसर भी मिलता है।

शैक्षणिक उत्कृष्ता (Academic Excellence)

सीजीसी लांडरां हमेशा से ही अपने छात्रों को हर तरीके से काबिल बनाने का प्रयास करता है। बीबीए कोर्स में भी संस्थान छात्रों को वोकेशन ट्रेनिंग भी देता है। इस बात पर ध्यान केंद्रित रहता है कि सभी छात्रों को फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, ऑपरेशन्स और एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाए।

संस्थान के सभी फैकल्टी मेंबर्स जो की खुद बहुत अनुभवी है। उनका उद्देश्य यही रहता है कि छात्रों को थ्योरेटिकल के साथ साथ प्रैक्टिकल जानकारी भी दी जाए | सीजीसी लांडरां सालों से यही प्रयास करता आ रहा है कि छात्रों को वो सिखाया जाये, जो उन्हें इंडस्ट्रीज में जाकर करना है।

इंडस्ट्रीज में अच्छे सम्पर्क होने के कारण, सभी छात्रों को प्रैक्टिकल जगह, सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया जाता है। साथ ही उनके समाधान के बारे में भी समझाया जाता है। इतना ही नहीं संस्थान इस बात का भी भरपूर ख्याल रखता है कि छात्रों को कोर्स के बाद अच्छी जगह प्लेसमेंट भी मिल सके।भारत में बीबीए कोर्स करने के फायदेबीबीए कोर्स में छात्रों को मूलभूत सिद्धांतों के साथ-साथ प्रबंधन के उन्नत सिद्धांत भी पढ़ाए जाते हैं।

इस कोर्स में केवल थ्योरी ही नहीं पढ़ाई जाती बल्कि छात्रों के कम्युनिकेशन स्किल्स पर भी ध्यान दिया जाता है। ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम्स आयोजित किये जाते है, जिस से छात्र की पूरी पर्सनालिटी में बदलाव और निखार आये।

सीजीसी लांडरां एक अहम उदाहरण है जो अपने छात्रों के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करता है। उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जिससे वो अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सके।

BBA में करियर

आए दिन नई-नई कंपनीज खुलती जा रही हैं, जिसके लिए उन्हें बीबीए ग्रेजुएट्स की सख्त आवश्यकता है और छात्रों को भी अच्छे नौकरी के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। बीबीए ग्रेजुएट्स एक मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में किसी भी कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट में नौकरी हासिल कर सकते हैं। अगर हम बीबीए ग्रेजुएट्स के लिए प्राइवेट जॉब्स की बात करें तो इस फील्ड में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटीशन देखने को मिलता है।

इस फील्ड में कंपनियां उन उम्मीदवारों को चुनना पसंद करती हैं, जिनके पास स्किल्स हो, जो अपने काम की समझ रखते हो और काम को जल्दी से कर सकते हो। जो उम्मीदवार जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कर सकते है, वही कम्पनीज की पसंद होते है और उन्हें अच्छा वेतन भी प्राप्त होता है।बीबीए के बाद नौकरियां (Jobs After BBA)

भारत देश में मौजूद बीबीए के कॉलेज और संस्थान, छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करते हैं और उन्हें करियर शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करते हैं। मार्केट में बीबीए के कोर्स का बहुत ही ज्यादा स्कोप है और इस कोर्स के बाद छात्रों को अलग-अलग फील्ड में नौकरी के कई अवसर भी प्राप्त होते है।

● ब्रांच मैनेजर (Branch Manager)

● रिटेल मैनेजर (Retail Manager)

● होटल जनरल मैनेजर (Hotel Genreal Manager)

● ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (Human Resource Manager)

● इवेंट मैनेजर (Event Manager)

बीबीए कोर्स करने के फायदे

● बीबीए आपको व्यापार और नवाचार कौशल के विकास में मदद करता है।

● बीबीए कोर्स करने के बाद आप बिजनेस प्रबंधन के बारे में बहुत कुछ सीखते है|

● बीबीए कोर्स करने के बाद आपके पास कुछ ऐसी क्षमता आ जाती है की आप भविष्य में आसानी से आंत्रप्रेन्योर बन सकते है|

● बीबीए की डिग्री लेने के बाद आप बिजनेस में और भी एक्सपर्ट होने के लिए सीजीसी लांडरां से ही (MBA) भी कर सकते है|

● नेतृत्व कौशल, व्यवस्थापन में विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और छात्र इसे बीबीए कोर्स में सीख सकते हैं।

निष्कर्ष

सीजीसी लांडरां कॉलेज, मोहाली में स्थित है जो कि बीबीए प्रोग्राम व्यावसायिक प्रबंधन में सफलतापूर्वक करियर की ओर एक पथ प्रदान करता है। अपनी अकादमिक उत्कृष्टता, उद्योग संपर्क, समग्र विकास, और बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान केंद्रित करके, सीजीसी लांडरां छात्रों को केवल थ्योरी में ही निपुण नहीं बनाता बल्कि ट्रेनिंग से और भी मजबूत बनाता है। जो प्रतिस्पर्धी व्यापार परिदृश्य में उनके लिए आवश्यक होता है। अधिक जानकारी और एडमिशन लेने के लिए अभी आवेदन करें।