दिल्ली में कम बारिश से बढ़ी उमस 40 पार पहुंचा पारा

National

(www.arya-tv.com) आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार यानी आज हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन मानसून के कमजोर होने की वजह से बढ़ी उमस दिल्लीवासियों को परेशान कर रही है।

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को तेज धूप निकली और गर्म हवाएं भी चलती रही  हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने आज (मंगलवार) हल्की बारिश की संभावना जताई है लेकिन हल्की बारिश के बावजूद भी उमस वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार तक राजधानी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आईएमडी के मुताबिक शनिवार के बाद ही तेज बारिश की संभावना है और तभी गर्मी से राहत मिलेगीहल्की बारिश की भविष्यवाणीदरअसल आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार यानी आज हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही पांच और छह जुलाई को भी बारिश की संभावना है। इसको लेकर का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हालांकि हल्की बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा है, लेकिन उमस भी बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून से लेकर अब तक दिल्ली में 128.8 मिमी बारिश हुई है। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया  हालांकि दिल्ली के पीतमपुरा में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था।

24 घंटों में मध्यम बारिश का अनुमानवहीं मुंबई में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद सोमवार को कुछ हिस्सों में धूप निकली आईएमडी ने आगामी 24 घंटों में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है बता दें कि शहर में बीते हफ्ते लगातार बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे। बेस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग की बसें सामान्य रूप से चल रही हैं।उनके रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।