(www.arya-tv.com) बिहार में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई जब एक ट्रेन सिग्नल जंप कर करीब दो किलोमीटर तक गलत ट्रैक पच दौड़ गई। मामला कैमूर जिले का है, जहां जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस रविवार सुबह गलत ट्रैक पर चली गई। कैमूर के भभुआ रोड स्टेशन के पास ये ट्रेन गलत पटरियों पर लगभग 2 किलोमीटर तक चली। जैसे ही मामला सामने आया रेलवे ने लोको पायलट और सहायक लोको पायलट पर कार्रवाई की। इस चूक के लिए उन्हें निलंबित कर दिया है।
कैमूर में टला बड़ा रेल हादसा
जिस तरह से लापरवाही के चलते पूरा घटनाक्रम सामने आया ये बड़े हादसे की वजह बन सकता था। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के डीडीयू मंडल के तहत सुबह करीब 7.07 बजे हुई। सूत्रों के अनुसार, जम्मू से सियालदह जाने वाली ट्रेन को भभुआ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रुकना था। बजाय इसके रेड सिग्नल के बावजूद ट्रेन गलत ट्रैक पर चली गई और लगभग 2 किमी तक पहुंच गई।
गलत ट्रैक पर ट्रेन तो रोने लगे यात्री
अधिकारियों ने बताया कि सौभाग्य से दूसरी पटरी पर किसी भी दिशा से कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। उन्होंने कहा कि घबराए हुए यात्री इसकदर परेशान रहे कि उनमें से कुछ की आंखों से आंसू तक निकल आए। जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि ट्रेन गलत पटरियों पर चल रही तो वो मानो रोने लगे। सौभाग्य से, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोक दिया।
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
इधर जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई करते हुए ट्रेन के दोनों लोको पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया। ट्रेन को चलाने के लिए एक नई टीम को प्रभार सौंपा गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद ट्रेन लगभग तीन घंटे के बाद आगे की यात्रा पर बढ़ी। फिलहाल रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।