(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ने एक दूसरे के ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज कराए हैं। ज्योति ने तलाक का केस भी फाइल किया है। अब वह दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंच गई हैं। ज्योति और आलोक की शादीशुदा जिंदगी में तूफान कब आया, ये उन्होंने अपनी अर्जी में खुलाया किया है।
ज्योति ने याचिका में लिखा है कि आलोक और ससुराल वाले उनके ऊपर फॉर्च्यूनर कार दिलाने के लिए दबाव बना रहे थे। फॉर्च्यूनर कार का मुद्दा इतना ज्यादा आगे बढ़ा कि ज्योति और आलोक के बीच दूरियां आ गईं। ज्योति की मानें तो ससुराल वालों का उनके ऊपर अत्याचार बढ़ता ही चला गया।
ज्योति मौर्य ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर उनसे जुड़ी मीडिया सामग्री पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि पर्सनल जीवन पर कई अश्लील कंटेंट और गाने सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं। इन सबको हटवाया जाए। अपनी याचिका में ज्योति ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ कुछ मीडिया हाउस के नाम का जिक्र किया है।
उनका कहना है कि मीडिया को उनसे जुड़ी कोई बात चलाने से रोका जाए क्योंकि इससे उनके निजी जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। अधिवक्ता सत्यम सिंह के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि यूट्यूब पर उनके मुवक्किल के खिलाफ भ्रामक अभियान चल रहा है। अश्लील गाने बनाए जा रहे हैं। इसका असर न सिर्फ उनके मुवक्किल की जिंदगी पर पड़ रहा है बल्कि उनके कानूनी अधिकारों का भी उल्लंघन हो रहा है।
3 साल से पति-पत्नी में चल रहा विवाद
आपको बता दें कि मूलरूप से वाराणसी के चिरईगांव की रहने वाली ज्योति मौर्य की शादी वर्ष 2010 में आलोक मौर्य से हुई थी। आलोक पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी हैं और आजमगढ़ के रहने वाले हैं। 2015 में ज्योति का चयन पीसीएस सेवा के लिए हो गया। प्रयागराज के देवघाट झलवा में मकान बनाकर ज्योति, पति और दो बेटियों के साथ रहने लगीं।
करीब तीन साल पहले कपल के बीच अनबन हो गई। ज्योति ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, आलोक का कहना है कि ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध है। दोनों मिलकर उन्हें अपने रास्ते से हटाने की साजिश रच रहे थे। इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया था।