मनीष हत्याकांड से जुड़ी बड़ी जानकारी आई सामने, गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सवालों के घेरे में फसे

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) मनीष हत्याकांड से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है, जिससे गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। एसआइटी की जांच में पता चला है कि एसएसपी ने होटल कृष्णा पैलेस की चेकिंग के कोई आदेश नहीं किए थे। खास बात यह है कि घटना सामने आने के बाद पुलिस कर्मियों के बचाव में एसएसपी गोरखपुर ने बयान दिया था कि उनके आदेश पर ही प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल होटल चेकिंग के लिए गए थे।

गोरखपुर में प्रापर्टी के काम से गए कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता गोरखपुर के एक होटल में 27 सितंबर की रात पुलिसकर्मियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। घटना सामने आने के बाद सवाल उठा था कि आखिर पुलिस किसके आदेश पर आधी रात को होटल चेकिंग पर गई थी। जब मीडिया ने यह सवाल दागा तो गोरखपुर के एसएसपी विपिन ताडा सामने आए और बयान दिया कि उन्होंने होटल चेकिंग के आदेश दिए थे। हालांकि तब भी सवाल उठे थे कि आखिर एसएसपी के आदेश पर पूरे शहर में केवल रामगढ़ ताल के तारामंडल क्षेत्र में स्थित होटल कृष्णा में ही चेकिंग क्यों हुई। पुलिस तीसरी मंजिल पर ठहरे मनीष के कमरा नंबर 0512 पर ही क्यों पहुंची।

अब इस खेल का भी पर्दाफाश हो रहा है। एसआइटी सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में साफ हो गया है कि एसएसपी गोरखपुर ने उस दिन होटल चेकिंग का कोई आदेश नहीं दिया था। एसआइटी को इस आदेश से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस सच्चाई के सामने आने के बाद अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि एसएसपी गोरखपुर भी झूठ बोल रहे थे। ऐसे में सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर एसएसपी दोषी पुलिसकर्मियों को बचाव क्यों कर रहे थे।

एसआइटी को अब तक नहीं पता, किसने बुलाई थी पुलिस
सूत्रों के मुताबिक होटल कर्मियों और जांच के दायरे में आए पुलिस कर्मियों के मोबाइल सीडीआर निकलवाए गए हैं। ऐसा अब तक कुछ नहीं मिला है, जिससे साबित हो सके कि पुलिस को होटल कर्मियों ने बुलाया था। हालांकि एसआइटी यह मानकर चल रही है कि किसी की सूचना पर ही पुलिस होटल में पहुंची और टारगेट करके कमरा नंबर 0512 ही चेक किया।