- विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत
(www.arya-tv.com)श्रीराम मंदिर में 5 नवंबर को पूजे जाएंगे 100 क्विंटल चावल, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने दिया ऑर्डर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 100 क्विंटल चावल का ऑर्डर दिया है. इसका इस्तेमाल “अक्षत पूजा” में किया जाएगा और फिर देश भर में भगवान राम के भक्तों के बीच इसे वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही एक क्विंटल पिसी हुई हल्दी और देसी गाय का घी भी मंगवाया गया है, जिसे विधि-विधान से चावल में मिलाया जाएगा. न्यूज एजेंसी के मुताबिक “अक्षत” (चावल) को रंगने के बाद इसे पीतल के कलश में रखा जाएगा, जिसे 5 नवंबर को पूजा के दौरान भगवान श्रीराम के दरबार के सामने रखा जाएगा. फिर चावल को विश्व हिन्दू परिषद के माध्यम से वितरित किया जाएगा. इसके अलावा राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं में दो करोड़ से अधिक पर्चे भी छपवाये गये हैं. इन्हें चावल के साथ देश के हर घर में भेजा जाएगा.