मंकीपाॅक्स की वजह से इन कंपनियों के शेयरों ने भरी उड़ान! निवेशकों के बीच बढ़ गई डिमांड

# ## Business

(www.arya-tv.com) मंकीपाॅक्स (Monkeypox) बीमारी ने दुनिया भर के सामने नई समस्या खड़ी कर दी है। लेकिन शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग इस दौरान उन कंपनियों के शेयर खोजने में व्यस्त हैं जो आने वाले दिनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मंकीपाॅक्स की वैक्सीन, दवा और अन्य उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में इस दौरान काफी उछाल देखने को मिली है।

इन कंपनियों के शेयरों की बढ़ी डिमांड 

मंकीपाॅक्स के बढ़ते मामलों की वजह से Bavarian Nordic, सिगा टेक्नालॉजी और Precision सिस्टम साइंस का शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार 70 से अधिक देशों में इस वायरस फैलने की वजह से दुनिया भर में इस समय इसको लेकर भय का माहौल है।

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट 

सिंगापुर की Straits इनवेस्टमेंट कंपनी के फंड मैनेजर मनीष भार्गव कहते हैं कि दुनिया इस समय सिर्फ Bavarian Nordic पर वैक्सीन प्रोडक्शन के लिए निर्भर है। ऐसे में निवेशक कुछ अन्य कंपनियों से उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में ये भी मंकीपाॅक्स से बचाव को लेकर वैक्सीन या अन्य उत्पाद ईजाद कर लेंगे। इन शेयरों की डिमांड यूएस रिटेल इंवेस्टर्स के बीच काफी बढ़ गई है।