RRB NTPC Recruitment 2022: जारी हुए रेलवे एनटीपीसी भर्ती कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए नियम

# ## Education

(www.arya-tv.com) आरआरबीए एनटीपीसी भर्ती के लिए कंप्यटूर बेस्ड स्किल टेस्ट (सीबीटीएसटी) 12 अगस्त 2022 से आयोजित होने जा रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस स्किल टेस्ट के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि एनटीपीसी स्किल टेस्ट की शहर संबंधी सूचना 3 अगस्त 2022 को जारी होगी। अभ्यर्थियों को कम से कम 300 शब्द इंग्लिश में या 250 शब्द हिंदी में टाइप करने होंगे। अभ्यर्थियों को आरआरबी वेबसाइटों पर उनके द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार अंग्रेजी या हिंदी में टाइप करना होगा। जिन्होंने अपने विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया है, उनके लिए अंग्रेज टाइपिंग भाषा होगी। जिन अभ्यर्थियों ने टाइपंग परीक्षा के लिए हिंदी विकल्प का चयन किया है, उन्हें क्रुति देव या मंगल फॉन्ट के उपयोग से परिचित होना होगा।

परीक्षा सत्र तीन भागों में होंगे यानी – 1. की-बोर्ड को वार्म-अप और परिचित करने के लिए एक मिनट के लिए टाइपिंग प्रैक्टिस। 2. 30 सेकेंड का विराम और 3. 10 मिनट के लिए टाइपिंग परीक्षा जो मूल्यांकन के लिए लिया जाएगा।

स्किल टेस्ट में स्पीड चेक की जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी 10 मिनट में पूरा पैसेज टाइप कर लेंगे, वह 10 मिनट के भीतर शुरुआत से ही उस पैसेज को फिर से टाइप कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी 10 मिनट में कम से कम एक बार पूरे पैसेज को टाइप नहीं कर पाएंगे, उन्हें अयोग्य माना जाएगा। तय समय के भीतर इंग्लिश में 300 शब्द या हिंदी में 250 शब्द वाले अभ्यर्थियों के प्रतिलेख का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

गलतियों को पूर्ण गलतियों और आधी गलतियों के रूप में बांटा जाएगा। टाइप किए गए कुल शब्दों में से 5 फीसदी गलतियों को अनदेखा किया जाएगा। अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।