बीकेटी में ग्राम प्रधान व बीडीओ का कारनामा

Lucknow
  • सांठगांठ कर निलम्बित कोटे के लिए किया अपनी बहन के नाम प्रस्ता

लखनऊ। (राहुल तिवारी )बीकेटी में ग्रामीणों कोटेदार की शिकायत पर जांच एडीओ ने की और उसे दौशी पाने के बाद निलम्बित भी कर दिया पर बीडीओ ने ग्राम प्रधान के साथ सांठगांठ कर उसी कोटे के लिए अपनी सगी बहन के नाम का ही प्रस्ताव कर डाला। ग्रामीणों ने अब इसकी शिकायत डीएम अभिषेक प्रकाश से कार्यवाही की मांग की है।

लखनऊ के ब्लॉक बीकेटी क्षेत्र के गांव पारा का प्रधान शकील अहमद व ग्राम विकास अधिकारी उदय वीर गौतम ही सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। अभी कुछ माह पूर्व कोटेदार की शिकायत एसडीएम बीकेटी से ग्रामीणों ने की थी। एडीएम ने इसकी जांच एडीओ सौंपी थी। मामले की जांच में एडीओ ने कोटेदार को दोषी पाया और उनकी सुस्तुति पर कोटे को निलम्बित कर दिया गया। कोटेदार पर कार्यवाही की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होने जमकर एडीएम व एडीओ सराहना भी की।

इसी मामले में ही चौकाने वाली बात तब सामने आयी जब अभी दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान शकील अहमद व ग्राम विकास अधिकारी उदय वीर गौतम ने बिना किसी सूचना ग्रामीणों के कोटे का परस्ताव अपनी सगी बहन को ही कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होने अब इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से लेकर खण्ड विकास अधिकारी तक से लिखित में की है।