आर्यकुल में बी.एड. छात्रों का नवागमन कार्यक्रम आयोजित

Education
  • आर्यकुल कॉलेज में शुरू हुआ बी.एड का नया सत्र

(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन लखनऊ में बी.एड. के नए सत्र 2020.21 का शुभारम्भ हुआ। कोरोना से सावधानी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग के साथ कॉलेज के सभागार में ओरिएंटेशन प्रोग्राम नवागमन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आर्यकुल ग्रुप ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर आदित्य सिंह रहे। कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह और मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मौजूद अतिथि डॉक्टर आदित्य ने नवआगंतुओ का स्वागत करते हुए भावी शिक्षकों को बताया कि वे समाज का आईना है और समाज के मार्गदर्शन में उनका योगदान सकारात्मक रहता है।

वहीं कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए, उन्हें कॉलेज के नियम और कानून से अवगत कराया, साथ ही साथ कॉलेज में अनुशासन की महत्ता को भी समझाया। साथ ही बी.एड.शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ.सिंह ने अपने संबोध​न में बताया कि आज के दौर में शिक्षक की पात्रता के लिए बी.एड.डिग्री का होना बहुत ही आवश्यक है। समाज में इस डिग्री का महत्व सिर्फ सरकारी नौकरी के लिए नहीं ​बल्कि प्राइवेट कालेजों में बिना इस डिग्री के शिक्षक के तौर पर नियुक्त नहीं हुआ जा सकता। इसलिए बी.एड.डिग्री का महत्व शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार को लेकर बढ़ गया है। उन्होंने कई बार देखा है कि बच्चों मेें योग्यता होने के बावजूद बिना डिग्री के शिक्षक के रूप में नियुक्त नहीं हो पाते हैं। इसलिए इस डिग्री का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही महत्व है।

उन्होंने कॉलेज से जुड़ी अनेक जानकारियां दी। जिसमें उन्होंने बताया कि आर्यकुल ही पूरे लखनऊ में एक ऐसा कॉलेज है जहाँ स्टूडेंट फ़ेडरेशन कॉउन्सिल है । जहाँ चुनाव के जरिए बच्चे अपने प्रतिनिधि का चयन करते है। वही उन्होंने सारे हाउसेस के बारे में भी छात्र छात्राओं को जानकारी दी और बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे आने वाले हर सांस्कृतिक, रचनात्मक और खेल प्रतियोगिताओ में अपनी भागीदारी दर्ज़ कराये।

उन्होंने बच्चों को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा और इस बदलते मौसम में अपना और अपने परिवार का ख्याल रखने को कहा। वही भावी शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारी को समझने और समाज में अपनी जगह बनाने के लिए ईमानदारी से मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद एजुकेशन डिपार्टमेंट के अध्यापक प्रदीप कुमार ने एजुकेशन से जुड़े अलग अलग कैरियर के बारे में बच्चों को बताया और कॉलेज से जुड़े नियमों की जानकारी दी।

इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह संग रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, मीडिया विभाग के सलाहकार डॉ.अजय शुक्ला, एजुकेशन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रणव पांडेय, नीलू सिंह, अर्चना कश्यप, स्वाती श्रीवास्तव, डॉ.अनिल त्रिपाठी, विनीता दीक्षित, राजेश मौर्या, प्रदीप कुमार, प्रिया गौड़ और आरती भट्ट मौजूद रहीं। वहीं इस कार्यक्रम का संचालन एच. आर. नेहा ने किया ।